1 बजकर 12 मिनट पर सेंसेक्स दोबारा फ्लैट कारोबार कर रहा है और सुबह से अर्जित की हुई सारी बढ़त को गंवाकर सेंसेक्स 4 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 9836 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स आज 38 अंकों की गिरावट के साथ 9794 के स्तर पर खुला और थोड़ी ही देर बाद कारोबारी दिन के निचले स्तर 9790 अंकों पर आ गया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स में सुधार आया और यह कारोबारी दिन के उच्चतम स्तर 9931 अंकों पर पहुंच गया।
इस दौरान ओएनजीसी 4 फीसदी की मजबूती के साथ 700 रुपये पर पहुंच गया। टाटा मोटर्स साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 164 रुपये पर पहुंच गया।
टीसीएस 2 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 480 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा इंफोसिस और एनटीपीसी 1.7 फीसदी की उछाल के साथ क्रमशः 1121 रुपये व 171 रुपये पर पहुंच गये। साथ ही रैनबैक्सी और एसीसी करीबन 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 217 रुपये व 520 रुपये पर पहुंच गये।
स्टरलाइट 6 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ 288 रुपये पर आ गया। एचडीएफसी करीबन 4 फीसदी की गिरावट के साथ 1549 रुपये पर आ गया। इसके अलावा रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, डीएलएफ और एम ऐंड एम के शेयरों में 3 फीसदी की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 633 रुपये, 272 रुपये व 294 रुपये पर आ गये।
मारूति 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ 497 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही रिलायंस कम्युनिकेशंस 2 फीसदी की कमजोरी के साथ 234 रुपये पर आ गया। वहीं टाटा स्टील 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ 224 रुपये पर आ गया और भारती एयरटेल 1 फीसदी लुढ़क कर 730 रुपये पर पहुंच गया।
