facebookmetapixel
दिल्ली में लाल किले के पास कार में धमाका, पास खड़ी दो गाड़ियां जलींVodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरार

शाहरुख खान के बेटे आर्यन का क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च, 2 लाख की जैकेट, 24000 की है टी शर्ट

Last Updated- May 01, 2023 | 3:50 PM IST
Aryan Khan Clothing Brand

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने रविवार (30 अप्रैल) को अपना लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड D’YAVOL X लॉन्च किया। छोटे खान ने ब्रांड के लॉन्च की घोषणा करने के लिए अपने पिता के साथ एक जैसे दिखने वाले कपड़ों में फोटो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की। जैसे ही कलेक्शन लॉन्च किया गया, लोगों ने प्रोडक्ट खरीदने के लिए D’YAVOL X की ऑफिशियल वेबसाइट को एक्सेस करना शुरू कर दिया। हालांकि, वेबसाइट पर कपड़ों की कीमतें देखीं, तो लोग चौंक गए।

2 लाख रुपये से ऊपर वाली कीमत की जैकेट से लेकर, वॉइट कलर की प्रिंटेड डिजाइन वाली टी शर्ट (24,400 रुपये) और हुडी जिसकी कीमत 45,500 रुपये रखी गई है। कपड़ों की ये कीमत देखकर इंटरनेट यूजर आवाक रह गए। कई लोगों ने ट्विटर पर लिखा है कि कीमतें बहुत ज्यादा हैं। चूंकि, ब्रांड शाहरुख खान के बेटे का है, तो इतने पैसे एक टी शर्ट पर खर्च करने का कोई मतलब नहीं है।

भले ही यूजर्स कपड़ों के महंगे होने पर अपने रिएक्शन दे रहे हों, लेकिन D’YAVOL X के मुताबिक सिग्नेचर X जैकेट जिसकी कीमत 2,00,555 रुपये है वह पूरी तरह से बिक चुकी है। इस जैकेट को खुद शाहरुख खान ने सिग्नेचर किया था, इसलिए लॉन्च होने के दूसरे ही दिन यह बिक गई।

Also Read: Byju’s पर ED के छापे के बाद कंपनी के CEO का दावा- सबसे ज्यादा विदेशी निवेश लाई कंपनी

D’YAVOL X ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर सोल्ड आउट का पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा, “जिन लोगों ने सिग्नेचर X जैकेट को खरीदा है, जल्द ही आपके घर पर यह जैकेट डिलिवर हो जाएगी। जिन लोगों को हमारे पेमेंट गेटवे के साथ भुगतान करेन में समस्या हुई, और फिर भी लगे रहे, उनको शुक्रिया। लिमिटेड 30 पीस के लिए डिमांड बहुत ज्यादा थी। हमारे प्रोडक्ट पर इंटरेस्ट दिखाने के लिए शुक्रिया।”

First Published - May 1, 2023 | 3:50 PM IST

संबंधित पोस्ट