facebookmetapixel
Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त किया

Byju’s पर ED के छापे के बाद कंपनी के CEO का दावा- सबसे ज्यादा विदेशी निवेश लाई कंपनी

Last Updated- May 01, 2023 | 12:48 PM IST
Byju’s की विफलता के जाहिर थे संकेत, The spectacular flameout of Byju's
Byjus, Byjus CEO,Byju Raveendran, Byjus Founder, Byjus FDI, highest fdi startup,most valuable startup, byjus valuation, byjus ed, ed probe byjus fdi, बायजूज, बायजूज सीईओ, बायजू रवींद्रन, बायजू ईडी,बायजू एफडीआई, बिजनेस स्टैंडर्ड हिंदी, Byju's office searched, bengaluru news, Byjus news,Byju Raveendran news,Byju,forex violations,enforcement directorate, ed tech startup, statrup news, bengaluru,fema,fema provision,Foreign Exchange Management Act

हाल ही में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (ED) ने एजुकेशन प्लेटफॉर्म बायजू (Byju’s) के कई ठिकानों पर छापा मारा। ED ने ये छापेमारी विदेशी निवेश से जुड़े फेमा (FEMA) नियमों के उल्लंघन को लेकर की थी।

इसे लेकर बायजू के सीईओ बायजू रवींद्रन ने अपने कर्मचारियों को लिखा है कि कंपनी मे विदेशी लेन-देन से जुड़े सभी नियमों का पालन किया है। इसके अलावा उन्होंने इसमें यह भी दावा किया है कि बायजू देश में सबसे ज्यादा विदेशी निवेश यानी FDI लाने वाला स्टार्टअप है।

इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि कि कंपनी ने 55 हजार से अधिक प्रोफेशनल्स को जॉब दी जो कि किसी भी स्टार्टअप के लिए सबसे ज्यादा है।

बता दें, देश की एजुकेशन प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले स्टार्टअप बायजू की वैल्यू एक समय 2200 करोड़ डॉलर की थी। इसने जनरल अटलांटिक, ब्लैकरॉक और सिकोइया कैपिटल जैसे ग्लोबल इनवेस्टर्स से पैसे जुटाए हैं।

ED ने शनिवार को मारा था छापा

ईडी ने शनिवार को FEMA (फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट) के उल्लंघन को लेकर बायजू के तीन ठिकानों पर रेड डाली थी। ईडी के अनुसार साल 2011 से साल 2023 के बीच बायजू को 28 हजार करोड़ रुपये का विदेशी निवेश प्राप्त हुआ था और इसी दौरान कंपनी ने विदेशों में प्रत्यक्ष निवेश के रूप में 9754 करोड़ रुपये देश से बाहर भी भेजा था। इसी को लेकर ईडी जांच कर रही है।

First Published - May 1, 2023 | 12:48 PM IST

संबंधित पोस्ट