प्रभास की फिल्म “कल्कि 2898 एडी” (Kalki 2898 AD) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है! नाग अश्विन द्वारा निर्देशित ये फिल्म न सिर्फ दर्शकों को खूब पसंद आई बल्कि दुनियाभर में कमाई के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। 27 जून 2024 को रिलीज हुई ये फिल्म अब तक पूरी दुनिया में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है।
भारतीय सिनेमा के दमदार प्रदर्शन को दिखाते हुए ये फिल्म लगातार सफलता की ऊंचाइयों को छू रही है। भारत में ही इस फिल्म ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसमें तेलुगू और हिंदी दोनों वर्जन का शानदार प्रदर्शन शामिल है।
तेलुगू वर्जन ने 242.85 करोड़ रुपये कमाए वहीं हिंदी वर्जन ने 211.9 करोड़ रुपये बटोरे। तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं के वर्जन ने भी फिल्म की कमाई में योगदान दिया है, हालांकि ये हिस्सा थोड़ा कम रहा।
दूसरे वीकएंड में भी फिल्म का प्रदर्शन शानदार रहा और इसने भारत में अपनी कमाई में 75 करोड़ रुपये और जोड़े। ये बढ़ोतरी फिल्म को भारत में 500 करोड़ के क्लब में शामिल कराने के लिए काफी अहम साबित हुई।
कल्कि 2898 एडी एक भारतीय तेलुगु भाषा की महाकाव्य साइंस फिक्शन फिल्म है। इसका निर्देशन नाग अश्विन द्वारा किया गया है और निर्माण व्याजयंती मूवीज द्वारा किया गया है। यह फिल्म हिंदू धर्मग्रंथों से प्रेरित है और नियोजित कल्कि सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली किस्त है। फिल्म 2898 ईस्वी में एक सर्वनाश के बाद की दुनिया में बेस्ड है, और इसके मुख्य कलाकारों में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी शामिल हैं।