facebookmetapixel
US Tariffs: अमेरिका-चीन में फिर भड़का ट्रेड वॉर, ट्रंप ने लगाया 100% टैरिफEditorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयर

World TB Day 2023: WHO ने टीबी के खात्मे के लिए सरकारी और सामाजिक स्तर पर सहयोग का आह्वान किया

Last Updated- March 24, 2023 | 4:54 PM IST
tuberculosis

डब्ल्यूएचओ ने विश्व तपेदिक (टीबी) दिवस पर इस बीमारी को दुनिया से मिटाने के लिए शुक्रवार को सरकारी और सामाजिक स्तर पर सहयोग की अपील की। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने उच्च-स्तरीय नेतृत्व व निवेश तथा नवाचारों और संगठन की नयी सिफारिशों पर तेजी से अमल करने की तत्काल आवश्यकता को भी रेखांकित किया।

दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने न केवल टीबी के खात्मे के लिए वर्षों में हुई प्रगति को रोक दिया है बल्कि इसे पलट भी दिया है।

उन्होंने कहा कि 2021 में, विश्व स्तर पर तपेदिक के नए और पुराने रोगियों की संख्या लगभग एक करोड़ छह लाख थी। 2020 की तुलना में तपेदिक रोगियों की संख्या में पांच लाख की वृद्धि हुई थी।

खेत्रपाल के मुताबिक, टीबी और टीबी-एचआईवी के कारण 16 लाख लोगों की मौत हो गई। कोविड-19 महामारी फैलने के बाद टीबी से मरने वालों की संख्या में दो लाख का इजाफा हुआ है।

ऐसे में डब्ल्यूएचओ ने विश्व तपेदिक (टीबी) दिवस पर इस बीमारी को दुनियाभर से मिटाने के लिए शुक्रवार को सरकारी और सामाजिक स्तर पर सहयोग कायम करने की अपील की।

First Published - March 24, 2023 | 4:54 PM IST

संबंधित पोस्ट