facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

कोविड: JN.1 के कुल मामले बढ़कर पहुंचे 162, केरल सबसे आगे

भारत में कोविड-19 के कुल 797 नए मामले सामने आए, यह इस साल मई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या है।

Last Updated- December 29, 2023 | 11:44 PM IST
COVID-19 cases in India

देश में शुक्रवार तक कोविड जेएन.1 वेरिएंट के कुल मामले बढ़कर 162 तक पहुंच गए हैं। इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम की वेबसाइट से यह जानकारी मिली।

जेएन.1 वेरिएंट के कुल 83 मामलों के साथ केरल सबसे आगे है। इसके बाद गुजरात में 34 मामले, गोवा में 18 , कर्नाटक में 8 , महाराष्ट्र में 7 , राजस्थान में 5 , तमिलनाडु में 4 , तेलंगाना में 2 और दिल्ली में 1 मामला पाया गया है।

शुक्रवार को भारत में कोविड-19 के कुल 797 नए मामले सामने आए, यह इस साल मई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड के कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,091 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश के चार राज्यों में कोविड से पांच लोगों की मौत हो गई।

हालांकि केरल में अब कोविड के सक्रिय मामलों में गिरावट आती दिख रही है। पिछले 24 घंटे में वहां नए पाए गए मामलों की तुलना में अस्पतालों से घर जाने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही।

शुक्रवार की सुबह तक के एक दिन में राज्य में कोविड के 379 नए मामले पाए गए, जबकि 652 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं। इस तरह राज्य में अब सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 2,522 रह गई है। देश में कुल सक्रिय कोविड मामलों का अब भी 61 फीसदी हिस्सा केरल में ही है।

कर्नाटक में कोविड के 158 नए मामले पाए गए हैं और इस तरह वहां कुल सक्रिय मामलों की संख्या 568 तक पहुंच गई। राज्य सरकार ने कोविड-19 से संक्रमित पाए गए लोगों के लिए सात दिन तक आइसोलेशन में रहना अनिवार्य कर दिया है।

महाराष्ट्र और तमिलनाडु में सबसे कम नए मामले पाए गए, जहां कुल सक्रिय मामलों की संख्या क्रमश: 369 और 156 है।

देश के आठ राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों में 18 दिसंबर से अब तक कोविड से कुल 38 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से सबसे ज्यादा 19 मौतें केरल में, इसके बाद नौ मौतें कर्नाटक में और तीन मौतें महाराष्ट्र में हुईं। पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, गुजरात, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और पुदुच्चेरी में एक-एक मरीजों की मौत हुई है।

पिछले चौबीस घंटे की बात करें तो 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 के एक भी मामले नहीं पाया गया।

First Published - December 29, 2023 | 11:19 PM IST

संबंधित पोस्ट