एपीआई विनिर्माण करने वाली मुंबई की कंपनी सुप्रिया लाइफसाइंस ने मुख कैंसर का पता लगाने वाली किट – क्विकब्लू देश में विकसित करने के लिए भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) के साथ गठजोड़ किया है। सुप्रिया लाइफसाइंस ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी का लक्ष्य वैश्विक बाजार में एक से दो प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करना है।
क्विकब्लू ओरल किट को मुख कैंसर का तेजी से पता लगाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें व्यापक प्रीक्लिनिकल और क्लिनिकल परीक्षणों की जरूरत समाप्त हो जाती है। यह घटनाक्रम सुप्रिया लाइफसाइंस के विशिष्ट उत्पाद और वैश्विक अनुबंध विकास और विनिर्माण संगठन (सीडीएमओ) कंपनी बनने के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
मुख कैंसर का पता लगाने वाली यह किट बायोप्सी जैसे मौजूदा पारंपरिक तरीकों का तीव्र विकल्प प्रदान करती है तथा इसका उद्देश्य और अधिक किफायती तथा संवेदनशील डिटेक्टर बनना है। इस क्षेत्र का वैश्विक बाजार अनुमानित रूप से 21.5 अरब डॉलर का है। सुप्रिया लाइफसाइंस इस बाजार में एक से दो प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल करना चाहती है।
सुप्रिया लाइफसाइंस के चेयरमैन सतीश वाघ ने कहा कि क्विकब्लू ओरल किट मुख कैंसर का पता लगाने की लागत काफी कम कर सकती है।