facebookmetapixel
Jane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्री

Covid-19 Update: दिल्ली में बढ़ी प्रिकॉशन डोज लगवाने की रफ्तार

Last Updated- December 29, 2022 | 5:35 PM IST
covid 19 vaccine
PTI

कोरोना फिर से फैलने की चिंताओं के बीच दिल्ली में प्रिकॉशन डोज (एहतियाती खुराक) लगवाने की रफ्तार बढ़ गई है। पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह रोजाना दोगुने डोज लगने लगे हैं। कोरोना की जांच ने भी रफ्तार पकड़ ली है। दिल्ली में कोरोना टीके (Covid Vaccine) की पहली और दूसरी खुराक तो लगभग सभी लोगों को लग चुकी है। लेकिन एहतियाती टीके (Precaution Dose) की खुराक महज 24 फीसदी लोगों को ही लगे हैं।

अब तेजी से लग रहे हैं एहतियाती टीके

दिल्ली सरकार के 28 दिसंबर के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को 1,100 मंगलवार को 1,179 और सोमवार को 563 एहतियाती खुराक लगी। जबकि 20 दिसंबर से पहले इस माह ज्यादातर दिन रोजाना 500 से कम ही कोरोना टीके की एहतियाती खुराक लग रही थी। दिल्ली सरकार द्वारा 22 दिसंबर से कोरोना से निपटने की तैयारियां शुरू करने के बाद इन टीकों के लगने की रफ्तार बढ़ रही है। दिल्ली में 28 दिसंबर तक कोरोना टीके की 33,60,043 एहतियाती खुराक लग चुकी हैं। कुल कोरोना टीकों की संख्या 3,73,55,640 है। इनमें से 1,82,90,827 टीके की पहली खुराक और 1,57,04,770 टीके की दूसरी खुराक हैं। दिल्ली में पात्र बच्चों को कुल 18,78,741 टीके लग चुके हैं।

कोरोना जांच की भी बढ़ी रफ्तार

दिल्ली में कोरोना की जांच ((Covid testing) ने भी रफ्तार पकड़ ली है। राष्ट्रीय राजधानी में इस माह 22 दिसंबर से पहले रोजाना 2,000 से 2,500 कोरोना की रोजाना जांच हो रही थी। बीते कुछ दिनों से रोजाना 3,500 से 4,000 कोरोना की जांच हो रही है। मंगलवार को 3,592 और बुधवार को 3,959 कोरोना की जांच हुई। दिल्ली में अब तक कोरोना की करीब 4.05 करोड़ जांच हो चुकी हैं। करीब 20.07 लाख लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और करीब 19.80 लाख लोग कोरोना से ठीक भी हुए, जबकि 26,521 लोगों को कोरोना से जान गवानी पड़ी।

यह भी पढ़ें: Coronavirus Update: कोविड से निपटने में इस्तेमाल उत्पादों के निर्यात पर सरकार की नजर

फिलहाल नियंत्रण में है कोरोना

दिल्ली में इस समय कोरोना मामले नियंत्रण में है। इस समय संक्रमण दर आधा फीसदी से भी कम चल रही है और बीते कुछ दिनों से रोजाना मामले भी 20 से कम ही आ रहे हैं। दिल्ली में 28 दिसंबर तक सक्रिय मरीजों की संख्या महज 35 है। अस्पतालों में कोरोना के लिए आरक्षित 8,311 बेड में से 99.88 फीसदी बेड खाली पडे हैं।

First Published - December 29, 2022 | 5:21 PM IST

संबंधित पोस्ट