facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी

Coronavirus Update: कोविड से निपटने में इस्तेमाल उत्पादों के निर्यात पर सरकार की नजर

Last Updated- December 29, 2022 | 4:13 PM IST
Coronavirus JN.1

सरकार ने चीन समेत अनेक देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर यहां इससे निपटने के लिए पीपीई किट, मास्क, वेंटिलेटर और पैरासिटामॉल जैसी कुछ दवाओं आदि के निर्यात पर कड़ी निगरानी रखना शुरू कर दिया है।

इसका उद्देश्य संक्रमण के मामले बढ़ने की स्थिति में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना है। अधिकारियों ने कहा, ‘‘हम इन सभी उत्पादों के निर्यात पर लगातार नजर रख रहे हैं। हम उचित निर्णय के लिए हालात की निगरानी कर रहे हैं।

हालांकि इस समय स्थिति चिंताजनक नहीं है। लेकिन हमें हर तरह की स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए और उसके लिए हमें अपनी घरेलू जरूरतों का ध्यान रखना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने पीपीई किट, सिरिंज, दस्ताने, रेमडेसिविर और पैरासिटामॉल जैसी कुछ दवाओं आदि उत्पादों पर निगरानी के उद्देश्य से दैनिक आधार पर आंकड़े जमा करना शुरू कर दिया है।’’

यह मुद्दा हाल में मंत्रालयों की एक बैठक में सामने आया जिसमें इस स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया गया। बैठक में वाणिज्य मंत्रालय, उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग, स्वास्थ्य एवं कपड़ा मंत्रालयों समेत विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।’’

सरकार ने महामारी से निपटने के लिए 2020 में पीपीई किट, सैनिटाइजर, दस्ताने, परीक्षण किट, सिरिंज, रेमडेसिविर और अन्य दवाओं समेत विभिन्न उत्पादों के निर्यात पर पाबंदी लगा दी थी। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को आगाह किया कि देश में अगले 40 दिन अहम होंगे और जनवरी में भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ सकते हैं। चीन में कोविड के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है और लोगों को भारत में भी एक और कोविड लहर की आशंका सताने लगी है।

सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से तैयारी रखने को कहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया मामले बढ़ने की किसी भी संभावित स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक कर चुके हैं।

First Published - December 29, 2022 | 4:01 PM IST

संबंधित पोस्ट