विविध

Femina Miss India 2024: उज्जैन की बेटी निकिता पोरवाल ने जीता फेमिना मिस इंडिया का ताज

टीवी एंकर से फेमिना मिस इंडिया तक: निकिता पोरवाल की सफलता की कहानी

Published by
सुदीप सिंह रावत   
Last Updated- October 17, 2024 | 4:38 PM IST

मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल ने फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब जीता है। दूसरे स्थान पर यूनियन टेरिटरीज़ की रेखा पांडे और तीसरे स्थान पर गुजरात की आयुषी ढोलकिया रहीं। 18 साल की निकिता ने अपने करियर की शुरुआत टीवी एंकर के रूप में की थी। उन्हें पिछले साल की विजेता नंदिनी गुप्ता ने ताज पहनाया, और नेहा धूपिया ने मिस इंडिया का सैश दिया।

यह प्रतियोगिता 16 अक्टूबर 2024 को मुंबई के फेमस स्टूडियोज़ में हुई, जो इस प्रतियोगिता का 60वां संस्करण था। निकिता ने राजस्थान की नंदिनी गुप्ता की जगह ली, जिन्होंने 2023 में यह खिताब जीता था।

कौन हैं निकिता पोरवाल?

मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली निकिता पोरवाल का पालन-पोषण एक ऐसे शहर में हुआ है, जो अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है। इस विरासत ने निकिता को गहराई से सोचने और हर चीज को समझकर करने की आदत डाली। उन्हें कहानियां सुनाने और अपने आध्यात्मिक पहलुओं की खोज में गहरी रुचि है।

निकिता का करियर

निकिता ने अपनी स्कूली पढ़ाई कार्मेल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की और उच्च शिक्षा महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी, बड़ौदा से प्राप्त की। स्टेज पर काम करना निकिता को बेहद पसंद है और अब तक वह 60 से ज्यादा नाटकों में हिस्सा ले चुकी हैं। उन्होंने “कृष्ण लीला” नामक एक 250 पन्नों का नाटक भी लिखा है। इसके अलावा, निकिता अपनी फिल्म प्रोडक्शन की काबिलियत को भी बढ़ा रही हैं और उनकी एक फिल्म अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई है।

निकिता का सपना बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनना है और खास तौर पर वह संजय लीला भंसाली की फिल्मों में काम करना चाहती हैं।

निकिता एक पशु प्रेमी हैं और वह इस मंच का इस्तेमाल सभी जीवों के प्रति दया और करुणा को बढ़ावा देने के लिए करना चाहती हैं। उनके जीवन का मकसद है, “ऐसा जीवन जियो जो मायने रखे और ऐसी कमी छोड़ो जिसे लोग महसूस कर सकें।”

निकिता पोरवाल की उपलब्धियां

फेमिना मिस इंडिया 2024 का ताज जीतने के बाद निकिता अब मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

मैं ही अपनी जिंदगी की सबसे प्रभावशाली व्यक्ति हूं: निकिता

Q&A सेशन में निकिता ने कहा कि वह सुंदरता और बुद्धि के बीच संतुलन को जरूरी मानती हैं। उन्होंने कहा, “मैं अपनी भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हुए आधुनिकता को अपनाना चाहती हूं।”

जब उनसे पूछा गया कि उनकी जिंदगी में सबसे ज्यादा असर किसका है, तो उन्होंने जवाब दिया, “मेरी जिंदगी में सबसे ज्यादा असर मेरा खुद का है। अपनी ताकत को पहचानकर मैं हर दिन बेहतर बनने के लिए प्रेरित होती हूं।”

First Published : October 17, 2024 | 4:38 PM IST