Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti: एक्टर-डायरेक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने सोमवार को अपनी अगली फिल्म “राजा शिवाजी” की घोषणा की जिसका निर्देशन वह स्वयं करेंगे।
निर्माताओं द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मराठी-हिंदी दोनों भाषाओं में बनने वाली यह फिल्म एक युवा शिवाजी की यात्रा की झलक दिखाएगी। निर्देशन करने के अलावा रितेश देशमुख फिल्म में महाराष्ट्र के महान योद्धा छत्रपति शिवाजी की मुख्य भूमिका निभाएंगे।
छत्रपति शिवाजी पर एक फिल्म बनाना सपना: रितेश
रितेश ने कहा कि शिवाजी पर एक फिल्म बनाना उनका सपना था। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती की पूर्व संध्या पर, रविवार को अभिनेता ने “राजा शिवाजी” के पोस्टर का भी अनावरण किया। ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा का निर्माण जियो स्टूडियोज और देशमुख के होम प्रोडक्शन बैनर ‘मुंबई फिल्म कंपनी’ द्वारा किया जाएगा।
Chhatrapati Shivaji Maharaj is not just a name but an emotion. On the auspicious occasion of his birth anniversary, I join you in paying homage to the great son of the soil. May his legacy continue to inspire us for generations to come.
We seek your blessings as we begin our new… pic.twitter.com/HPAQXhaygN— Riteish Deshmukh (@Riteishd) February 19, 2024
रितेश की पत्नी जेनेलिया फिल्म की निर्माता हैं। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की कहानी को पर्दे पर लाना उनका सपना है। उन्होंने कहा ‘‘यह केवल फिल्म ही नहीं है बल्कि यह हमारी संस्कृति और इतिहास की झलक है।’’