facebookmetapixel
मुंबई में ₹1.05 लाख करोड़ के टनल रोड नेटवर्क से भीड़भाड़ घटेगी, शहर को मिलेगी निर्बाध कनेक्टिविटीबिहार: विश्व का प्रथम गणराज्य जो अब कहीं गुम है — राजनीतिक जुनून की देनRBI का राज्यों को संकेत, बढ़ती बॉन्ड यील्ड के बीच बाजार उधारी को टालने की दी सलाहUPL के मजबूत तिमाही नतीजों से शेयर 1.7% चढ़ा, एडवांटा और लैटिन अमेरिकी बाजारों ने दिखाया दमराष्ट्रीय राजमार्गों के टोल नियमों में होगा बड़ा बदलाव, नीति आयोग और IIT दिल्ली मिलकर तय करेंगे नए बेस रेटPM Internship Scheme में होंगे बड़े बदलाव, युवाओं के लिए योग्यता मानदंड शिथिल करने पर विचारबाजार हलचल: FPI की बिकवाली से सूचकांकों पर दबाव, IPOs के लिए हलचल वाला हफ्ताअनुसूची ‘M’ का पालन न करने वाली दवा कंपनियों पर नियामकीय कार्रवाई तय, CDSCO ने राज्यों को दिए निर्देशभारत के ईवी बाजार में त्योहारी जंग, टेस्ला और विनफास्ट में कड़ा मुकाबलाHAL बनाएगा नया R&D मैन्युअल, एरोस्पेस तकनीक में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम

Oscars 2025: ‘अनोरा’ की ऑस्कर में गूंज, 5 अवॉर्ड्स जीतकर बनाया रिकॉर्ड

Oscar Awards 2025: अनोरा में दमदार अभिनय के लिए मिकी मेडिसन को बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिला। उनकी शानदार परफॉर्मेंस को दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना मिली।

Last Updated- March 03, 2025 | 1:55 PM IST
Anora wins Oscar Awards 2025

Oscars 2025: 97वीं ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में हॉलीवुड फिल्म अनोरा (Anora) ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में 23 श्रेणियों में विजेताओं की घोषणा हुई, जिसमें अनोरा ने सबसे ज्यादा 5 अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया।

फिल्म ने बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट एक्ट्रेस जैसी अहम कैटेगरीज में अवॉर्ड अपने नाम किए।

मिकी मेडिसन बनीं बेस्ट एक्ट्रेस

अनोरा में दमदार अभिनय के लिए मिकी मेडिसन को बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिला। उनकी शानदार परफॉर्मेंस को दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना मिली।

सीन बेकर की फिल्म ‘अनोरा’ ने ऑस्कर समेत कई अवॉर्ड किए अपने नाम

सीन बेकर की फिल्म ‘अनोरा’ एक दिलचस्प कहानी पर आधारित है, जो किसी परीकथा जैसी लगती है। फिल्म की मुख्य किरदार एनी (मिकी मैडिसन) एक स्ट्रिप क्लब डांसर है, जो रशियन मूल की होते हुए भी अमेरिका में रहती है और अंग्रेजी बोलना पसंद करती है। एनी एक अमीर बिजनेसमैन से शादी कर लेती है, लेकिन जब उसके माता-पिता को यह पता चलता है, तो वे रशिया से न्यूयॉर्क उसकी शादी तोड़ने के लिए निकल पड़ते हैं।

‘अनोरा’ के शानदार अवॉर्ड्स

ऑस्कर 2025 में छह नॉमिनेशंस में से बेस्ट फिल्म समेत पांच अवॉर्ड जीतकर फिल्म ने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई।

कान्स फिल्म फेस्टिवल: फिल्म को यहां सबसे प्रतिष्ठित पाम डिओर अवॉर्ड से नवाजा गया।
बाफ्टा अवॉर्ड्स: कुल सात नॉमिनेशंस में से बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट कॉस्टिंग का अवॉर्ड जीता।
इंडीपेंडेंट स्पिरिट अवॉर्ड्स: पांच नॉमिनेशंस में से तीन अवॉर्ड—बेस्ट लीड परफॉर्मेंस, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फीचर अपने नाम किए।
क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स: यहां फिल्म ने बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीता, जबकि प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवॉर्ड्स में इसे बेस्ट थिएट्रिकल मोशन पिक्चर का सम्मान मिला।

अब तक 193 नॉमिनेशंस में से 75 अवॉर्ड्स जीतकर ‘अनोरा’ ने खुद को साल की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल कर लिया है।

ऑस्कर 2025 में कौन-कौन रहे विजेता?

इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड्स में कई फिल्मों और कलाकारों ने अपनी छाप छोड़ी। अनोरा की ऐतिहासिक जीत के साथ यह सेरेमनी यादगार बन गई।

एड्रियन ब्रॉडी को ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर

हॉलीवुड अभिनेता एड्रियन ब्रॉडी को फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ में दमदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने इस साल के अवॉर्ड सेरेमनी में खास पहचान बनाई। ब्रॉडी की अदाकारी को दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना मिली, जिससे उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान हासिल हुआ।

First Published - March 3, 2025 | 1:55 PM IST

संबंधित पोस्ट