हिंदी सिनेमा में डिस्को डांस को लोकप्रिय बनाने वाले तथा ‘मृगया’, ‘सुरक्षा’, ‘डिस्को डांसर’ और ‘डांस डांस’ जैसी फिल्मों के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को सिनेमा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सरकार ने सोमवार को उन्हें ‘दादा साहेब फालके’ पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को सोमवार को दादा साहेब फालके पुरस्कार के लिए चुने जाने की घोषणा पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें एक सांस्कृतिक दूत बताया। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘प्रसन्नता है कि मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहेब फालके पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है। वह एक सांस्कृतिक आदर्श हैं और उनकी बहुमुखी प्रतिभा के लिए उन्हें पीढ़ियों से सराहा जाता रहा है। उन्हें बधाई और शुभकामनाएं।’
वैष्णव ने कहा कि मिथुन की शानदार सिनेमाई यात्रा ‘पीढ़ियों को प्रेरित’ करती है। मंत्री ने पोस्ट में कहा, ‘यह घोषणा करते हुए गौरव महसूस हो रहा है कि ‘दादा साहेब फालके’ चयन समिति ने मशहूर अभिनेता श्री मिथुन चक्रवर्तीजी को भारतीय सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए यह पुरस्कार देने का फैसला किया है।’
मिथुन (74) ने कहा कि जब उन्हें यह खबर मिली तो उनके दिमाग में भोजन और सिर छुपाने के शुरुआती संघर्ष के दिनों सहित जीवन की अब तक की तमाम यादें ताजा हो गईं। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास शब्द नहीं हैं। यह ऐसा अवसर है जिसने अतीत की यादें ताजा कर दीं। मैं कोलकाता से मुंबई गया था। मुंबई में मेरे पास खाना नहीं था और कभी कभी मुझे पार्क में भी सोना पड़ा। ये सारी चीजें मुझे याद आने लगीं। इन तमाम चीजों के बाद आपको यह सम्मान मिलता है। मैं नि:शब्द हूं। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि मैं यह पुरस्कार अपने परिवार और दुनिया भर में अपने प्रशंसकों को समर्पित करता हूं।’
अभिनेता ने कोलकाता में पत्रकारों से कहा, ‘आप जानते हैं कि मेरा जीवन कभी आसान नहीं रहा। मुझे कभी चीजें थाली में परोस कर नहीं मिली। मुझे हर चीज के लिए लड़ना पड़ा लेकिन जब इस तरह के परिणाम आते हैं तो आप हर दर्द भूल जाते हैं। ईश्वर की कृपा रही है।’ मिथुन ने प्रधानमंत्री मोदी की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘मेरे मन में प्रधानमंत्री मोदी के लिए बहुत सम्मान है। वह शानदार हैं। मैं उन्हें जानता हूं। वह अद्भुत व्यक्तित्व के धनी हैं।’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अभिनेता को बधाई दी। शाह ने कहा, ‘मिथुनजी के कई दशकों के शानदार करियर ने न सिर्फ हमारी फिल्मों को समृद्ध किया है बल्कि उन्होंने अभिनय में उत्कृष्टता के मानक भी तय किए हैं। उन्हें मेरी शुभकामनाएं।’
वैष्णव ने कहा कि मिथुन को यह पुरस्कार 8 अक्टूबर, 2024 को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दिया जाएगा। तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल ने मिथुन को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुना। निर्णायक मंडल में पूर्व दादा साहेब पुरस्कार विजेता आशा पारेख, अभिनेता-राजनेता खुशबू सुंदर और फिल्म निर्माता विपुल अमृतलाल शाह शामिल थे।