मनोरंजन

Maharaja First Look: साउथ इंडियन फिल्म ऐक्टर विजय सेतुपति ने लॉन्च किया अपनी 50वीं फिल्म का पोस्टर

ऐक्टर विजय ने महाराजा फिल्मीम का पोस्डिटर रिलीज करते हुए मीडिया से कहा, हम कितनी दूर आ गए हैं, इससे हमें उम्मीद मिलती है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 11, 2023 | 1:02 PM IST

शाहरुख खान की फिल्म जवान का अभी बॉलीवुड में हंगामा जारी है और इसी बीच फिल्म दर्शकों के लिए एक नई खुशखबरी सामने आ गई है। तमिलनाडु के स्टार ऐक्टर विजय सेतुपति की 50वीं फिल्म ‘Maharaja’ का पोस्टर रिलीज होते ही वायरल होने लगा है। फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। जैसे ही ऐक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर किया, प्रशंसकों की तरफ से रिएक्शन की भरमार लग गई।

डॉयरेक्टर नितिलन के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में साउथ ऐक्टर विजय मुख्य किरदार होंगे। रविवार को मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह उनकी 50वीं फिल्म होगी। इस दौरान वे काफी इमोशनल भी नजर आए।

क्या है ‘Maharaja’ के पहले पोस्टर में खास

हाथ में दरांती, पुलिस स्टेशन और पीछे दो पुलिस। देखते ही फैन्स हुए हैरान। दर्शकों के बीच कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म किस तरह की होगी। कुछ लोगों का मानना है कि यह थ्रिलर फिल्म ही होगी। उनके चेहरे को देखकर यह भी लगता है कि उनका बायां कान काट दिया गया है या बुरी तरह से घायल है, क्योंकि उसपर पट्टी बंधी हुई है। खून से लथपथ शरीर के साथ खंडहर पुलिस स्टेशन पर बैठे विजय सेतुपति दर्शकों के बीच क्या नया लाने वाले हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।

Also Read: Jawan First day: शाहरुख खान हुए फैन्स के मुरीद, बोले- उफ! जवान को पसंद करने के लिए लव यू

50वीं फिल्म पर क्या बोले विजय सेतुपति?

ऐक्टर विजय ने मीडिया से कहा, ‘आपकी प्रशंसा और आलोचना के लिए धन्यवाद। यह एक मील के पत्थर की तरह है। हम कितनी दूर आ गए हैं, इससे हमें उम्मीद मिलती है। इसमें धैर्य और बुद्धिमत्ता शामिल है। उन सभी निर्देशकों और कलाकारों को धन्यवाद जिन्होंने मुझे अच्छे अनुभव दिए।’

कैसे मिली ये फिल्म? सेतुपति ने शेयर की जर्नी

विजय सेतुपति ने कहा, ‘नान महान अल्ला (Naan Mahaan Alla) की डबिंग पूरी करने के बाद, अरुलदास अन्नान और मैंने एक-दूसरे का फोन नंबर लिया। अचानक एक दिन दो मिस्ड कॉल आईं। जब हमने बैक कॉल किया तो पता चला कि हमारे दोस्त सीनू रामासामी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि चाहे मुझे कोई भी किरदार दिया जाए, मैं फिल्म जरूर करूंगा। उस समय उनके और मेरे बीच कोई अच्छे रिश्ते भी नहीं थे। उसके बाद, मैं गया और सीनू रामासामी सर से मिला। अब मैं इस मुकाम पर पहुंच गया हूं।

Also Read: ब्रांड आलिया का जलवा कायम

First Published : September 11, 2023 | 12:24 PM IST