शाहरुख खान की फिल्म जवान का अभी बॉलीवुड में हंगामा जारी है और इसी बीच फिल्म दर्शकों के लिए एक नई खुशखबरी सामने आ गई है। तमिलनाडु के स्टार ऐक्टर विजय सेतुपति की 50वीं फिल्म ‘Maharaja’ का पोस्टर रिलीज होते ही वायरल होने लगा है। फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। जैसे ही ऐक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर किया, प्रशंसकों की तरफ से रिएक्शन की भरमार लग गई।
डॉयरेक्टर नितिलन के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में साउथ ऐक्टर विजय मुख्य किरदार होंगे। रविवार को मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह उनकी 50वीं फिल्म होगी। इस दौरान वे काफी इमोशनल भी नजर आए।
#MaharajaFirstLook@Dir_nithilan @PassionStudios_ @TheRoute @Sudhans2017 @Jagadishbliss @anuragkashyap72 @Natty_Nataraj @mamtamohan @Abhiramiact @AjaneeshB @Philoedit @DKP_DOP @ActionAnlarasu @ThinkStudiosInd @infinit_maze @jungleeMusicSTH @Donechannel1 #VJS50FirstLook #VJS50… pic.twitter.com/7fF5Y2rDao
— VijaySethupathi (@VijaySethuOffl) September 10, 2023
हाथ में दरांती, पुलिस स्टेशन और पीछे दो पुलिस। देखते ही फैन्स हुए हैरान। दर्शकों के बीच कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म किस तरह की होगी। कुछ लोगों का मानना है कि यह थ्रिलर फिल्म ही होगी। उनके चेहरे को देखकर यह भी लगता है कि उनका बायां कान काट दिया गया है या बुरी तरह से घायल है, क्योंकि उसपर पट्टी बंधी हुई है। खून से लथपथ शरीर के साथ खंडहर पुलिस स्टेशन पर बैठे विजय सेतुपति दर्शकों के बीच क्या नया लाने वाले हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।
Also Read: Jawan First day: शाहरुख खान हुए फैन्स के मुरीद, बोले- उफ! जवान को पसंद करने के लिए लव यू
ऐक्टर विजय ने मीडिया से कहा, ‘आपकी प्रशंसा और आलोचना के लिए धन्यवाद। यह एक मील के पत्थर की तरह है। हम कितनी दूर आ गए हैं, इससे हमें उम्मीद मिलती है। इसमें धैर्य और बुद्धिमत्ता शामिल है। उन सभी निर्देशकों और कलाकारों को धन्यवाद जिन्होंने मुझे अच्छे अनुभव दिए।’
विजय सेतुपति ने कहा, ‘नान महान अल्ला (Naan Mahaan Alla) की डबिंग पूरी करने के बाद, अरुलदास अन्नान और मैंने एक-दूसरे का फोन नंबर लिया। अचानक एक दिन दो मिस्ड कॉल आईं। जब हमने बैक कॉल किया तो पता चला कि हमारे दोस्त सीनू रामासामी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि चाहे मुझे कोई भी किरदार दिया जाए, मैं फिल्म जरूर करूंगा। उस समय उनके और मेरे बीच कोई अच्छे रिश्ते भी नहीं थे। उसके बाद, मैं गया और सीनू रामासामी सर से मिला। अब मैं इस मुकाम पर पहुंच गया हूं।
Also Read: ब्रांड आलिया का जलवा कायम