facebookmetapixel
PM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भाव

Maharaja First Look: साउथ इंडियन फिल्म ऐक्टर विजय सेतुपति ने लॉन्च किया अपनी 50वीं फिल्म का पोस्टर

ऐक्टर विजय ने महाराजा फिल्मीम का पोस्डिटर रिलीज करते हुए मीडिया से कहा, हम कितनी दूर आ गए हैं, इससे हमें उम्मीद मिलती है

Last Updated- September 11, 2023 | 1:02 PM IST
Vijay Sethupathi launches poster of his 50th film Maharaja

शाहरुख खान की फिल्म जवान का अभी बॉलीवुड में हंगामा जारी है और इसी बीच फिल्म दर्शकों के लिए एक नई खुशखबरी सामने आ गई है। तमिलनाडु के स्टार ऐक्टर विजय सेतुपति की 50वीं फिल्म ‘Maharaja’ का पोस्टर रिलीज होते ही वायरल होने लगा है। फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। जैसे ही ऐक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर किया, प्रशंसकों की तरफ से रिएक्शन की भरमार लग गई।

डॉयरेक्टर नितिलन के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में साउथ ऐक्टर विजय मुख्य किरदार होंगे। रविवार को मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह उनकी 50वीं फिल्म होगी। इस दौरान वे काफी इमोशनल भी नजर आए।

क्या है ‘Maharaja’ के पहले पोस्टर में खास

हाथ में दरांती, पुलिस स्टेशन और पीछे दो पुलिस। देखते ही फैन्स हुए हैरान। दर्शकों के बीच कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म किस तरह की होगी। कुछ लोगों का मानना है कि यह थ्रिलर फिल्म ही होगी। उनके चेहरे को देखकर यह भी लगता है कि उनका बायां कान काट दिया गया है या बुरी तरह से घायल है, क्योंकि उसपर पट्टी बंधी हुई है। खून से लथपथ शरीर के साथ खंडहर पुलिस स्टेशन पर बैठे विजय सेतुपति दर्शकों के बीच क्या नया लाने वाले हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।

Also Read: Jawan First day: शाहरुख खान हुए फैन्स के मुरीद, बोले- उफ! जवान को पसंद करने के लिए लव यू

50वीं फिल्म पर क्या बोले विजय सेतुपति?

ऐक्टर विजय ने मीडिया से कहा, ‘आपकी प्रशंसा और आलोचना के लिए धन्यवाद। यह एक मील के पत्थर की तरह है। हम कितनी दूर आ गए हैं, इससे हमें उम्मीद मिलती है। इसमें धैर्य और बुद्धिमत्ता शामिल है। उन सभी निर्देशकों और कलाकारों को धन्यवाद जिन्होंने मुझे अच्छे अनुभव दिए।’

कैसे मिली ये फिल्म? सेतुपति ने शेयर की जर्नी

विजय सेतुपति ने कहा, ‘नान महान अल्ला (Naan Mahaan Alla) की डबिंग पूरी करने के बाद, अरुलदास अन्नान और मैंने एक-दूसरे का फोन नंबर लिया। अचानक एक दिन दो मिस्ड कॉल आईं। जब हमने बैक कॉल किया तो पता चला कि हमारे दोस्त सीनू रामासामी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि चाहे मुझे कोई भी किरदार दिया जाए, मैं फिल्म जरूर करूंगा। उस समय उनके और मेरे बीच कोई अच्छे रिश्ते भी नहीं थे। उसके बाद, मैं गया और सीनू रामासामी सर से मिला। अब मैं इस मुकाम पर पहुंच गया हूं।

Also Read: ब्रांड आलिया का जलवा कायम

First Published - September 11, 2023 | 12:24 PM IST

संबंधित पोस्ट