दुनिया के सबसे बड़े उद्योगों में से एक, भारतीय फिल्म उद्योग के लिए 2020 और 2021 की कोविड महामारी अड़चन बनकर आ गई। शारीरिक दूरी के नियम के कारण घरेलू फिल्मों के कारोबार में गिरावट आने लगी। फिल्म निर्माता और फिल्मों से जुड़े अन्य लोग थिएटर के मनोरंजन से दूर होने लगे।
कोरोनावायरस की लहर के बीच, फिल्म निर्माता कंपनियां जैसे यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) और धर्मा मुनाफा कमाने में कामयाब रहीं, जबकि बालाजी टेलीफिल्म्स और इरोस एंटरटेनमेंट को घाटा हुआ। कंपनी पंजीयक (आरओसी) को भेजी सूचनाओं से पता चलता है कि वाईआरएफ ने वित्त वर्ष 2021-22 में पिछले सात वर्षों के मुकाबले सबसे अधिक शुद्ध लाभ दर्ज किया है। वित्त वर्ष 2022 में 106.48 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली वाईआरएफ शाहरुख खान अभिनीत फिल्म पठान के कारण आजकल सुर्खियों में है।
यशराज ने वित्त वर्ष 2022 में फिल्म बंटी और बबली 2 रिलीज की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। लेकिन, मात्र एक ही फिल्म के रिलीज के बावजूद यशराज ने मुनाफा दर्ज किया है। निर्माता-निर्देशक करण जौहर के नेतृत्व वाली धर्मा प्रोडक्शन्स भी कोरोना-पूर्व लाभ की स्थिति पर पहुंच रही है। धर्मा ने वित्त वर्ष 2022 में 27.1 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। वित्त वर्ष 2020 में धर्मा का शुद्ध लाभ 27.8 करोड़ रुपये था। और वित्त वर्ष 2020 में वाईआरएफ का मुनाफा 80.55 करोड़ रुपये था।
अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म सूर्यवंशी धर्मा की हिट फिल्म रही, जो 5 नवंबर 2021 को रिलीज हुई थी। वित्त वर्ष 2022 में दीपिका पडुकोणे अभिनीत फिल्म गहराइयां और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फिल्म शेरशाह ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम पर सीधे रिलीज कर दी गई थी। धर्मा के बैनर तले ही बनी फिल्म ब्रम्हास्त्र 9 सितंबर 2022 को रिलीज हुई इसलिए यह वित्त वर्ष 2022-23 के अंतर्गत आएगी।
बीएस रिसर्च ब्यूरो शो द्वारा संकलित कैपिटालाइन के डेटा के अनुसार, वित्त वर्ष 2022 में इरोस ने 7.6 करोड़ रुपये और बालाजी टेलीफिल्म्स ने 132.3 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया।
राजस्व की बात करें तो वाईआरएफ वित्त वर्ष 2022 में अपने कोरोना-पूर्व स्थिति में पहुंच चुकी है। इसने 632 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री की है। वित्त वर्ष 2020 में, वाईआरएफ की शुद्ध बिक्री 666.2 करोड़ रुपये की थी। इसके विपरीत, धर्मा और इरोस ने वित्त वर्ष 2022 में अपने पूर्व-कोविड बिक्री राजस्व के आधे से भी कम की वसूली की थी वहीं बालाजी वित्त वर्ष 2022 में 336.9 करोड़ रुपये के राजस्व ही प्राप्त किए, जो वित्त वर्ष 2020 के राजस्व का 60 फीसदी हिस्सा है।
देश की शीर्ष चार ऑडिट फर्मों मे से एक, जो मीडिया और एंटरटेनमेंट उद्योग पर नजदीकी से नजर रखती है, के एक विश्लेषक ने कहा कि वाईआरएफ पहले से ही कई प्रसिद्ध फिल्में रिलीज करती आई है, जिसका इसने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स जैसे समूहों के साथ पहले और फिर 2019 से डिज्नी-स्टार जैसे समूहों के साथ सौदा करके अच्छा लाभ उठाया है। उन्होंने कहा कि जैसे कि कोविड महामारी के दौरान लोगों की रुचि डिजिटल की तरफ अधिक बढ़ने लगी और थिएटर के राजस्व में भारी गिरावट आने लगी, वाईआरएफ ने एमेजॉन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ सौदा करके वित्त वर्ष 2022 में अपने मुनाफे और राजस्व को मजबूत रखा।
रेटिंग एजेंसी एक्यूट के अनुसार, वाईआरएफ के पास फिल्म निर्माण, टैलेंट मैनेजमेंट, फिल्म लाइसेंसिंग और होम एंटरटेनमेंट सहित राजस्व के चार मुख्य स्रोत हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इनमें से फिल्म निर्माण और फिल्म लाइसेंसिंग राजस्व प्राप्त करने के मुख्य साधन हैं। एक्यूट का कहना है कि वाईआरएफ का टैलेंट मैनेजमेंट विंग महामारी से काफी हद तक अप्रभावित था। इसमें आयुष्मान खुराना, अनुष्का शर्मा, भूमि पेडनेकर और अर्जुन कपूर जैसे अभिनेता शामिल हैं।
धर्मा महामारी से पहले ही डिजिटल अवसर का लाभ उठाने लगी थी। इसने अपनी एक सहायक फर्म धर्माटिक एंटरटेनमेंट 2018 में लॉन्च किया, जिसके तहत यह ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए वास्तविक और काल्पनिक शो बनाती है। पिछले कुछ वर्षों के अंदर इसने नेटफ्लिक्स पर द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के 2 सीजन, डिज्नी+ हॉटस्टार पर कॉफी विथ करन के सात सीजन रिलीज कर दिए हैं। इसके साथ ही माधुरी दीक्षित ने भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पहली बार प्रवेश किया है और नेटफ्लिक्स पर उनके द्वारा अभिनीत द फेम गेम भी धर्मा ने ही रिलीज किया है। फिल्म कारोबार के विशेषज्ञों का कहना है कि ये सभी वेब शो बड़े पैमाने पर देखे जा रहे हैं।
मुंबई स्थित परामर्शदाता फर्म ऑरमैक्स मीडिया के संस्थापक और सीईओ शैलेष कपूर ने कहा कि भारत में 2018 से ओटीटी का उपयोग बड़ी तेजी से बढ़ा है और इस बीच 2020 और 2021 की कोविड महामारी के कारण इसमें और मजबूती आई है। 2022 में भारत में ओटीटी का उपयोग करने वाले लोगों, जिसमें उन लोगों को शामिल किया गया है जो पिछले एक महीने में कम से कम एक बार डिजिटल वीडियो देखा है, की संख्या 42.38 करोड़ थी। 2021 से 2022 में यह वृद्धि 20 फीसदी दर्ज की गई। 2022 में 7.06 करोड़ नए दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़े। ऑरमैक्स मीडिया ने बताया कि भारत की ओटीटी पहुंच पिछले साल की 25.3 फीसदी से बढ़कर 30 फीसदी हो गई है।
इलारा कैपिटल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट करण तौरानी के मुताबिक, वाईआरएफ और धर्मा जैसे फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने इस साल की प्रमुख फिल्में जैसे सलमान खान अभिनीत टाइगर 3 (वाईआरएफ से), अक्षय कुमार और इमरान हाशमी अभिनीत सेल्फी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत योद्धा (धर्मा से) रिलीज की हैं।