Karwa Chauth scene from DDLJ film
अभिनेत्री काजोल ने रविवार को अपनी सुपरहिट फिल्म ‘‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’’ की रिलीज की 29वीं वर्षगांठ मनाई। इस बार यह करवा चौथ के त्योहार के मौके पर पड़ी है।
फिल्म को आमतौर पर “डीडीएलजे’’ के नाम से जाना जाता है। इसमें काजोल और शाहरुख खान ने सिमरन और राज की भूमिका निभाई थी, जो एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और उन्होंने तय किया था कि वे अपने माता-पिता की सहमति से ही शादी करेंगे।
आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित ‘डीडीएलजे’ 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के निर्माता यश चोपड़ा थे और इसे आदित्य चोपड़ा ने निर्देशित किया था। काजोल ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा किया और करवा चौथ मनाने वालों को शुभकामनाएं दीं।
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अभिनेत्री ने दर्शकों से मुंबई के प्रतिष्ठित मराठा मंदिर सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के लिए कहा, जहां यह लगातार 1,200 सप्ताह से अधिक समय से लगी हुई है। उन्होंने सभी को सफल करवा चौथ की शुभकामनाएं दीं।