facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Karwa Chauth 2024: काजोल ने ‘DDLJ’ के 29 साल पूरे होने पर करवा चौथ मनाने वालों से मराठा मंदिर में फिल्म देखने को कहा

काजोल ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा किया और करवा चौथ मनाने वालों को शुभकामनाएं दीं।

Last Updated- October 20, 2024 | 4:15 PM IST
Karwa Chauth scene from DDLJ film

अभिनेत्री काजोल ने रविवार को अपनी सुपरहिट फिल्म ‘‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’’ की रिलीज की 29वीं वर्षगांठ मनाई। इस बार यह करवा चौथ के त्योहार के मौके पर पड़ी है।

फिल्म को आमतौर पर “डीडीएलजे’’ के नाम से जाना जाता है। इसमें काजोल और शाहरुख खान ने सिमरन और राज की भूमिका निभाई थी, जो एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और उन्होंने तय किया था कि वे अपने माता-पिता की सहमति से ही शादी करेंगे।

आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित ‘डीडीएलजे’ 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के निर्माता यश चोपड़ा थे और इसे आदित्य चोपड़ा ने निर्देशित किया था। काजोल ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा किया और करवा चौथ मनाने वालों को शुभकामनाएं दीं।

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अभिनेत्री ने दर्शकों से मुंबई के प्रतिष्ठित मराठा मंदिर सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के लिए कहा, जहां यह लगातार 1,200 सप्ताह से अधिक समय से लगी हुई है। उन्होंने सभी को सफल करवा चौथ की शुभकामनाएं दीं।

First Published - October 20, 2024 | 4:15 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट