facebookmetapixel
Adani Power Share: एक हफ्ते में 8% चढ़ा शेयर, MP सरकार से फिर मिला ऑर्डर; ₹21000 करोड़ का निवेश करेगी कंपनीपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगा

Karwa Chauth 2024: काजोल ने ‘DDLJ’ के 29 साल पूरे होने पर करवा चौथ मनाने वालों से मराठा मंदिर में फिल्म देखने को कहा

काजोल ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा किया और करवा चौथ मनाने वालों को शुभकामनाएं दीं।

Last Updated- October 20, 2024 | 4:15 PM IST
Karwa Chauth scene from DDLJ film

अभिनेत्री काजोल ने रविवार को अपनी सुपरहिट फिल्म ‘‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’’ की रिलीज की 29वीं वर्षगांठ मनाई। इस बार यह करवा चौथ के त्योहार के मौके पर पड़ी है।

फिल्म को आमतौर पर “डीडीएलजे’’ के नाम से जाना जाता है। इसमें काजोल और शाहरुख खान ने सिमरन और राज की भूमिका निभाई थी, जो एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और उन्होंने तय किया था कि वे अपने माता-पिता की सहमति से ही शादी करेंगे।

आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित ‘डीडीएलजे’ 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के निर्माता यश चोपड़ा थे और इसे आदित्य चोपड़ा ने निर्देशित किया था। काजोल ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा किया और करवा चौथ मनाने वालों को शुभकामनाएं दीं।

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अभिनेत्री ने दर्शकों से मुंबई के प्रतिष्ठित मराठा मंदिर सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के लिए कहा, जहां यह लगातार 1,200 सप्ताह से अधिक समय से लगी हुई है। उन्होंने सभी को सफल करवा चौथ की शुभकामनाएं दीं।

First Published - October 20, 2024 | 4:15 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट