facebookmetapixel
त्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगेटैरिफ विरोधियों को Trump ने बताया ‘मूर्ख’, बोले- अमेरिका के हर नागरिक को मिलेगा $2,000 का डिविडेंड₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आईLenskart Share: ₹390 पर कमजोर लिस्टिंग के बाद 2% उछला स्टॉक, बेच दें या होल्ड करें शेयर?राशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बस ये ऐप डाउनलोड करेंQ2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

Adipurush releases today: क्या रामायण आधारित मूवी से खत्म होगा PVR Inox के शेयर में गिरावट का वनवास ?

333 करोड़ रुपये के घाटे की रिपोर्ट के बाद पीवीआर आईनॉक्स का शेयर 4 प्रतिशत से अधिक गिरकर 52 सप्ताह के नीचले स्तर पर चला गया था।

Last Updated- June 16, 2023 | 5:52 PM IST
PVR Inox shares fell 8%, reached 44 month low PVR Inox का शेयर 8% लुढ़का, 44 महीने के निचले स्तर आया

प्रभास और कृति सेनन की मूवी ‘आदिपुरुष’ शुक्रवार 16 जून को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हो गयी। हिंदू महाकाव्य ‘रामायण’ पर आधारित मूवी अपने टीज़र और ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद से ही विवादों में रही है।

ब्रह्मास्त्र और पठान जैसी भारी भरकम फिल्मों के बावजूद PVR Inox के शेयर में कोई ख़ास सुधार नहीं आया है। हालांकि, PVR Inox को आदिपुरुष से काफी उम्मीदें हैं, जिसका बजट 500 करोड़ रुपये है।

पीवीआर आईनॉक्स को कवर करने वाले विश्लेषकों का मानना है कि भगवान राम और उनके 14 साल के वनवास पर आधारित महाकाव्य-नाटक के लिए बड़ी संख्या में लोगों आएंगे। साथी विश्लेषक एडवांस बुकिंग को देखते हुए कंपनी शेयर को लेकर पॉजिटिव है।

उनका मानना है कि यह फिल्म रिलीज होने के साथ ही वर्ल्ड वाइड 100 से 200 करोड़ रुपये कमा सकती है। आदिपुरुष भारत में 6200 स्क्रीन पर रिजील हो रही है।

प्रभाहुदास लिलाधर ने अपनी रिपोर्ट में ने कहा, 2023-24 की पहली तिमाही में अबतक अब तक 4 फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये के नेट बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन (NBOC) की बाधा को पार किया है और अगर आदिपुरुष 500 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई करने में सक्षम है, तो हमें विश्वास है कि PVR-Inox बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही से बेहतर प्रदर्शन की रिपोर्ट करेगा।

पिछले महीने मार्च तिमाही में 333 करोड़ रुपये के घाटे की रिपोर्ट के बाद पीवीआर आईनॉक्स का शेयर 4 प्रतिशत से अधिक गिरकर 52 सप्ताह के नीचले स्तर पर चला गया था।

वहीं, पीवीआर के शेयर पिछले एक सप्ताह में 7 फीसदी की तेजी के बाद शुक्रवार को लगभग 1,500 रुपये के स्तर पर सपाट कारोबार कर रहे थे। ब्रोकरेज फर्मों को कंपनी के शेयर में मौजूदा स्तर से 27 फीसदी तक की तेजी की उम्मीद है।

हालांकि, पीवीआर आइनॉक्स का शेयर आज यानी शुक्रवार को 3.39 प्रतिशत या 50.80 रुपये की गिरावट लेकर 1,448 रुपये पर बंद हुआ।

First Published - June 16, 2023 | 5:47 PM IST

संबंधित पोस्ट