facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

UPSC Civil Services Examination 2023: आज है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख, जल्द करें आवेदन

Last Updated- February 21, 2023 | 11:47 AM IST
UPSC Prelims Exam

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा के आवेदन के लिए आज यानी 21 फरवरी, 2023 को आखिरी तारीख है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह जल्द से जल्द आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लें।

आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in, upsconline.nic.in पर जाना होगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें

कब है परीक्षा

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य सिविल सेवाओं में चयन के लिए आयोजित परीक्षाओं के तीन चरणों में से एक है। इस परीक्षा को पास करने के बाद दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और तीसरा चरण इंटरव्यू है।
बता दें, इस साल, UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से 1105 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

कैसे भरें फॉर्म

1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in. पर जाएं।
2- अब होम पेज पर जाकर “One-time registration (OTR) for examinations of UPSC and online application” लिंक पर क्लिक करें।
3- पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करें और आवेदन फॉर्म जमा करें।
4- आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। आवेदन फीस का भुगतान करें।
5- आवेदन फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें।
इस साल से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवार जमा करने के बाद अपना आवेदन वापस नहीं ले सकेंगे। यूपीएससी ने 2018 में उम्मीदवारों द्वारा आवेदन वापस लेने की सुविधा की घोषणा की थी, क्योंकि यह पाया गया था कि प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने वाले 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों में से लगभग 50% वास्तव में परीक्षा देते हैं।

First Published - February 21, 2023 | 11:47 AM IST

संबंधित पोस्ट