facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

UGC NET Exam Date: यूजीसी नेट एग्जाम के लिए नई डेट का ऐलान, नहीं होगा UPSC Prelims से टकराव

यूजीसी (UGC) के चीफ जगदीश कुमार ने सोमवार को बताया कि यूजीसी नेट का एग्जाम अब 18 जून को होगा। पहले यह परीक्षा 16 जून को आयोजित होने वाली थी।

Last Updated- April 29, 2024 | 5:24 PM IST
UGC

UGC NET Exam Date Changed: छात्रों की नाराजगी को देखते हुए यूजीसी-नेट की परीक्षा की तारीख को आखिरकार बदल दिया गया है। यूपीएससी की प्री-एग्जाम की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए यूजीसी-नेट (UGC NET) के कार्यक्रम में बदलाव का फैसला किया है।

यूजीसी के चीफ जगदीश कुमार ने सोमवार को बताया कि यूजीसी नेट का एग्जाम अब 18 जून को होगा। पहले यह परीक्षा 16 जून को आयोजित होने वाली थी। दरअसल कई छात्र यूपीएसी के साथ-साथ यूजीसी-नेट की परीक्षा भी देते हैं।

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission-UPSC) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission-UGC) की नेट परीक्षा की डेट आपस में टकरा रही थी। इसे लेकर पिछले कई दिनों से छात्र सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी भी जता रहे थे।

यूजीसी चीफ जगदीश कुमार ने कहा, “नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और यूजीसी ने यूपीएससी प्रीलिम्स के साथ परीक्षा के टकराव के बारे में उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के कारण यूजीसी-नेट को 16 जून (रविवार) से बदलकर 18 जून 2024 (मंगलवार) को ट्रांसफर करने का निर्णय लिया है।”

उन्होंने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एक ही दिन में पूरे भारत में ओएमआर मोड में यूजीसी-नेट परीक्षा आयोजित करेगी।

First Published - April 29, 2024 | 5:22 PM IST

संबंधित पोस्ट