शिक्षा

UGC NET 2023 Exam Date: यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक होगा

Published by
भाषा
Last Updated- December 29, 2022 | 4:29 PM IST

सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति मानदंडों के तहत राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च, 2023 तक होगा। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। NTA के एक अधिकारी ने बताया कि कम्प्यूटर आधारित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) 83 विषयों में आयोजित की जायेगी।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) को नेट परीक्षा आयोजित करने का दायित्व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सौंपा है। यह परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में भारतीय नागरिकों के सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलो बनने के लिये पात्रता निर्धारित करती है।

यह भी पढ़ें: CUET-2023 परीक्षा 21 से 31 मई के बीच, NEET UG सात मई को होगी: NTA

उन्होंने कहा, ‘NTA द्वारा जूनियर रिसर्च फेलो के दिसंबर संस्करण और सहायक प्रोफेसर की पात्रता के लिये कम्प्यूटर आधारित प्रारूप में यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।’ उन्होंने कहा, ‘इसके लिये ऑनलाइन आवेदन 29 दिसंबर से 17 जनवरी तक स्वीकार किये जायेंगे। परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक होगा।’ इस परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है।

First Published : December 29, 2022 | 4:29 PM IST