शिक्षा

CUET-2023 परीक्षा 21 से 31 मई के बीच, NEET UG सात मई को होगी: NTA

Published by
भाषा
Last Updated- December 16, 2022 | 11:32 AM IST

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को कहा कि चिकित्सा पाठ्क्रमों में दाखिले के लिए होने वाली नीट-यूजी (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक) परीक्षा सात मई 2023 को आयोजित की जाएगी।

एनटीए ने घोषणा की कि केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी) के दूसरे संस्करण का आयोजन 21 से 31 मई 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा।

एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “इस साल सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा पहले ही कर दी गई है।” राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने बृहस्पतिवार को कहा था कि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई-मेन परीक्षा गणतंत्र दिवस को छोड़कर 24 से 31 जनवरी 2023 के बीच आयोजित की जाएगी।

एनटीए ने बताया था कि परीक्षा का दूसरा सत्र अप्रैल में होगा और इसके लिए आवेदन 15 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 तक स्वीकार किए जाएंगे।

First Published : December 16, 2022 | 11:31 AM IST