facebookmetapixel
पर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार8 साल में सबसे बेहतर स्थिति में ऐक्टिव ईएम फंड, 2025 में अब तक दिया करीब 26% रिटर्नडिजिटल युग में श्रम सुधार: सरकार की नई श्रम शक्ति नीति में एआई और कौशल पर जोरस्वदेशी की अब खत्म हो गई है मियाद: भारतीय व्यवसायों को प्रतिस्पर्धा करना सीखना होगा, वरना असफल होना तयकिसी देश में आ​र्थिक वृद्धि का क्या है रास्ता: नोबेल विजेताओं ने व्यवहारिक सोच और प्रगति की संस्कृति पर दिया जोरनिवेश के लिहाज से कौन-सा देश सबसे सुरक्षित है?म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटी

ITI में दो तिहाई पद खालीः सरकार

Last Updated- December 28, 2022 | 11:56 PM IST
Two-thirds of ITI posts vacant: Government
BS

देश के 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित 14,000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में अध्यापकों के हर तीन स्वीकृत पदों में से 2 पद खाली हैं। नैशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 2,05,635 स्वीकृत पदों में से सिर्फ 73,384 अध्यापक काम कर रहे हैं और करीब 65 प्रतिशत पद खाली हैं।

प्रमुख 20 राज्यों में आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा 86 प्रतिशत अध्यापकों के पद रिक्त हैं। उसके बाद राजस्थान में 84 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 82 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 81 प्रतिशत पद खाली हैं। तमिलनाडु में 28.6 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 31.7 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 35.8 प्रतिशत पद खाली हैं और इन राज्यों के आईटीआई में रिक्त पदों की संख्या सबसे कम है।

कौशल विकास पर पिछले सप्ताह संसद की स्थायी समिति की की ओर से जारी रिपोर्ट में इस स्थिति को लेकर चिंता जताई गई है कि देश के आईटीआई में इतनी बड़ी संख्या में अध्यापकों के पद खाली पड़े हैं। साथ ही मंत्रालय से अनुरोध किया गया है कि जल्द से जल्द इसका समाधान किया जाना चाहिए। योजना आयोग के सदस्य रहे यूनिवर्सिटी आफ बाथ के विजिटिंग प्रोफेसर संतोष मेहरोत्रा ने कहा कि सरकार द्वारा गुणवत्ता, प्रमाणन या नियमन पर कम ध्यान देने की वजह से ऐसी स्थिति पैदा हुई है।

यह भी पढ़ें: CUET-2023 परीक्षा 21 से 31 मई के बीच, NEET UG सात मई को होगी: NTA

उन्होंने कहा, ‘2006-07 तक बमुश्किल 1,500 प्राइवेट आईटीआई थे। बड़े पैमाने पर कुशल कामगारों की जरूरत बढ़ी तब आईटीआई के लिए भवन, उपकरण, शिक्षण और संकाय को लेकर एनसीवीटी के मानकों में ढील दी गई। इसकी वजह से देश भर में प्राइवेट आईटीआई की संख्या में वृद्धि हुई। वहीं दूसरी तरफ उद्योगों ने यहां से मुफ्त कर्मचारी लेने शुरू किए और ऐसे संस्थानों को कोई धन नहीं दिया। इसकी वजह से यह आपूर्ति से शुरुआत में यह संचालित व्यवस्था बन गई। अब यह न तो आपूर्ति से संचालित है, न मांग से संचालित।’

मेहरोत्रा ने कहा कि नियामकीय बदलाव के साथ बेहतरीन वित्तपोषण का मॉडल बनाए जाने की जरूरत है, जिससे आईटीआई का पुनरुद्धार हो सके। 

First Published - December 28, 2022 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट