facebookmetapixel
Veg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉसCancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भावकानपुर को स्मार्ट सिटी बनाए सरकार, बंद फैक्ट्रियों का भी आवासीय प्रोजेक्ट में हो इस्तेमाल – उद्योग जगत की योगी सरकार से डिमांडCement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्ड

Rajasthan HC Result 2023: क्लर्क और ज्यूडिशियल असिस्टेंट पोस्ट के रिजल्ट घोषित, इस लिंक से तुरंत करें चेक

Last Updated- May 02, 2023 | 10:17 AM IST
Bihar Board Result 2025

राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court Recruitment 2023) ने क्लर्क और जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती करने के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने ये एग्जाम दिया था वे अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।

राजस्थान हाईकोर्ट क्लर्क और जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट एग्जाम का रिजल्ट ( Rajasthan High Court Clerk and Junior Judicial Assistant Result 2023) देखने के लिए उम्मीदवारों ऑफिशियल वेबसाइट–hcraj.nic.in पर जाना होगा।

बता दें कि इस एग्जाम में जो उम्मीदवार सिलेक्ट हुए होंगे उन्हें अगले चरण के लिए यानी कंप्यूटर टेस्ट में शामिल होना होगा।

राजस्थान हाईकोर्ट ने JJA और Clerk की भर्ती के लिए कुल 2756 वैकेंसी निकली थी। इन पदों की भर्ती के लिए हाई कोर्ट ने मार्च महीने में परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा की आंसर-की 20 मार्च 2023 को आधिकारिक साइट पर अपलोड कर दी गई थी।

राजस्थान हाईकोर्ट ने आंसर की पर उम्मीदवारों से ऑब्जेक्शन रेज करने को कहा था। इन्हीं ऑब्जेक्शन के आधार पर रिजल्ट घोषित किया गया था।

Rajasthan High Court Clerk and JJA Result 2023: ऐसे करें चेक

रिजल्ट तो मिनटों में चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट–hcraj.nic.in पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उन्हें वेबसाइट पर Rajasthan High Court Clerk और Junior Judicial Assistant Result 2023 का पीडीएफ दिखाई देगा। इस पीडीएफ पर क्लिक करते ही उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

बता दें जो उम्मीदवार सिलेक्ट होंगे केवल उनका ही रोल नंबर उस लिस्ट में होगा। रोल नंबर सर्च करने के लिए आपको ctrl+f प्रेस करना होगा।
सिलेक्टेड एस्पिरेंट्स इस मेरिट लिस्ट पीडिएफ की हार्ड कॉपी को डाउनलोड करना न भूलें, क्योंकि इसी के आधार पर इंटरव्यू राउंड और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में एंट्री मिलेगी।

Rajasthan High Court Clerk and JJA Result 2023: क्या होगा अगला चरण?

राजस्थान हाईकोर्ट ने JJA और Clerk के रिजल्ट के बाद एस्पिरेंट्स को कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट के लिए आना होगा। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, यह टेस्ट 26 मई 2023 को जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इस कंप्यूटर टेस्ट में उम्मीदवारों की टाइपिंग स्पीड की जांच की जाएगी।

बता दें जो लोग ये दोनों स्टेज को पास करेंगे केवल वही लोग राजस्थान उच्च न्यायालय में अपनी जगह बना पाएंगे ।

ये भी पढ़ें: JEE Main 2023 Result DECLARED : NTA ने जारी किया फाइनल रिजल्ट, 43 छात्रों को मिले 100 पर्सेंट नंबर

First Published - May 2, 2023 | 10:17 AM IST

संबंधित पोस्ट