facebookmetapixel
Market Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेताया

Rajasthan HC Result 2023: क्लर्क और ज्यूडिशियल असिस्टेंट पोस्ट के रिजल्ट घोषित, इस लिंक से तुरंत करें चेक

Last Updated- May 02, 2023 | 10:17 AM IST
Bihar Board Result 2025

राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court Recruitment 2023) ने क्लर्क और जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती करने के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने ये एग्जाम दिया था वे अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।

राजस्थान हाईकोर्ट क्लर्क और जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट एग्जाम का रिजल्ट ( Rajasthan High Court Clerk and Junior Judicial Assistant Result 2023) देखने के लिए उम्मीदवारों ऑफिशियल वेबसाइट–hcraj.nic.in पर जाना होगा।

बता दें कि इस एग्जाम में जो उम्मीदवार सिलेक्ट हुए होंगे उन्हें अगले चरण के लिए यानी कंप्यूटर टेस्ट में शामिल होना होगा।

राजस्थान हाईकोर्ट ने JJA और Clerk की भर्ती के लिए कुल 2756 वैकेंसी निकली थी। इन पदों की भर्ती के लिए हाई कोर्ट ने मार्च महीने में परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा की आंसर-की 20 मार्च 2023 को आधिकारिक साइट पर अपलोड कर दी गई थी।

राजस्थान हाईकोर्ट ने आंसर की पर उम्मीदवारों से ऑब्जेक्शन रेज करने को कहा था। इन्हीं ऑब्जेक्शन के आधार पर रिजल्ट घोषित किया गया था।

Rajasthan High Court Clerk and JJA Result 2023: ऐसे करें चेक

रिजल्ट तो मिनटों में चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट–hcraj.nic.in पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उन्हें वेबसाइट पर Rajasthan High Court Clerk और Junior Judicial Assistant Result 2023 का पीडीएफ दिखाई देगा। इस पीडीएफ पर क्लिक करते ही उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

बता दें जो उम्मीदवार सिलेक्ट होंगे केवल उनका ही रोल नंबर उस लिस्ट में होगा। रोल नंबर सर्च करने के लिए आपको ctrl+f प्रेस करना होगा।
सिलेक्टेड एस्पिरेंट्स इस मेरिट लिस्ट पीडिएफ की हार्ड कॉपी को डाउनलोड करना न भूलें, क्योंकि इसी के आधार पर इंटरव्यू राउंड और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में एंट्री मिलेगी।

Rajasthan High Court Clerk and JJA Result 2023: क्या होगा अगला चरण?

राजस्थान हाईकोर्ट ने JJA और Clerk के रिजल्ट के बाद एस्पिरेंट्स को कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट के लिए आना होगा। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, यह टेस्ट 26 मई 2023 को जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इस कंप्यूटर टेस्ट में उम्मीदवारों की टाइपिंग स्पीड की जांच की जाएगी।

बता दें जो लोग ये दोनों स्टेज को पास करेंगे केवल वही लोग राजस्थान उच्च न्यायालय में अपनी जगह बना पाएंगे ।

ये भी पढ़ें: JEE Main 2023 Result DECLARED : NTA ने जारी किया फाइनल रिजल्ट, 43 छात्रों को मिले 100 पर्सेंट नंबर

First Published - May 2, 2023 | 10:17 AM IST

संबंधित पोस्ट