CUET PG Registration 2024: जो कैंडिडेट कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- पीजी 2024 (Common University Entrance Test for Postgraduate -CUET PG)के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख है।
CUET PG की परीक्षा देने के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency – NTA)की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करें।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)ने CUET PG एग्जाम की डेट पहले ही घोषित कर दी थी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार,CUET PG का एग्जाम देश भर में निर्धारित केंद्रों पर मार्च 2024 में आयोजित किया जाएगा।
CUET PG से जुड़ी जरूरी जानकारी
CUET PG का ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 24 जनवरी 2024 रात 11.50 बजे तक है। वहीं,एप्लीकेशन फॉर्म को एडिट करने की डेट 27 से 29 जनवरी है।
एग्जाम का एडमिट कार्ड 7 मार्च को जारी होगा। सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन दो फेज में होगा। पेपर-1 सुबह 10 बजे शुरू होगा और दोपहर 12 बजे खत्म होगा। वहीं, पेपर-2 दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। CUET PG की परीक्षा 11 से 28 मार्च तक आयोजित होगी। वहीं, एग्जाम की आंसर की (answer key) 4 अप्रैल तक जारी की जाएगी।
जानें कैटेगरी के अनुसार एग्जाम का शुल्क
जानें एग्जाम के बारे में-
CUET PG एग्जाम सीबीटी मोड (Computer based test) में हिंदी और अंग्रेजी सहित कुल 13 अलग-अलग भाषाओं में आयोजित किया जाएगा।
सीयूईटी पीजी 2024 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन