facebookmetapixel
सुस्त शुरुआत के बाद सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, घरेलू बाजार में जानें आज के भावपहले कमाते थे ₹52, अब मिलते हैं ₹45; दो-दो ऑर्डर एक साथ ले जाने से डिलीवरी बॉय की कमाई घटीबिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण में 121 सीट के लिए मतदान शुरू, रेस में 1,314 उम्मीदवारFortis से Paytm तक, MSCI की नई लिस्ट में 4 भारतीय शेयर शामिल – चीन ने भी दिखाई ताकतStocks to Watch today: पेटीएम, ब्रिटानिया, अदाणी एनर्जी जैसे दिग्गजों के नतीजे तय करेंगे दिशाStock Market today: शेयर बाजार में हल्की बढ़त, शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी में रिकवरीऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयर

91 फीसदी भारतीय छात्रों का मानना है कि प्रोफेशनल सर्टिफिकेट से मिलेगी रोजगार में मदद: सर्वेक्षण

Last Updated- February 16, 2023 | 5:46 PM IST

भारत के 91 फीसदी विद्यार्थी मानते हैं कि प्रोफेशनल सर्टिफिकेट उनकी नौकरी में सफलता के लिए सहायक होगा जबकि 96 फीसदी का मानना है कि इससे ग्रेजुएशन के बाद रोजगार पाने में मदद मिलेगी। यह जानकारी एक हालिया सर्वेक्षण में सामने आयी है।

ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म Coursera द्वारा कराए गए अध्ययन के मुताबिक भारतीय एम्पलायर्स ऑस्ट्रेलिया,ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस के अपने समकक्षों के मुकाबले नौकरी पर रखने का फैसला करने के दौरान प्रोफेशनल सर्टिफिकेट को अधिक महत्व देते हैं।

यह सर्वेक्षण ऑस्ट्रेलिया, मिस्र, फ्रांस, जर्मनी, भारत, मैक्सिको, सऊदी अरब, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन और अमेरिका सहित 11 देशों के करीब पांच हजार विद्यार्थियों और नियोक्ताओं पर किया गया है।

सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘दुनिया के अन्य देशों के औसत 90 फीसदी के मुकाबले भारत के 91 फीसदी विद्यार्थी मानते हैं कि प्रोफेशनल सर्टिफिकेट उन्हें एम्प्लायर्स के सामने खड़े होने और ग्रेजुएशन के बाद रोजगार पाने में सहायक साबित होगा।’’

वैश्विक साझेदारों के 88 फीसदी के मुकाबले 92 फीसदी भारतीय मानते हैं कि प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कैंडिडेट की रोजगार क्षमता को बढ़ा देते हैं जो संकेत देता है कि वे कैंडिडेट को रोजगार देते वक्त प्रोफेशनल सर्टिफिकेट को प्राथमिकता देते हैं।

सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘ सर्वेक्षण में शामिल 91 फीसदी विद्यार्थियों का मानना है कि प्रोफेशनल सर्टिफिकेट उन्हें नौकरी मिलने के बाद प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म पर सफल होने में मदद करेगा जबकि वैश्विक स्तर पर ऐसा मानने वालों का औसत 86 फीसदी है।’’

अध्ययन के मुताबिक, ‘‘भारतीय एम्प्लायर्स (85फीसदी) प्रोफेशनल सर्टिफिकेट को अपने ऑस्ट्रेलियाई, ब्रिटिश, जर्मन और फ्रांसीसी एम्प्लायर्स (71 फीसदी) के मुकाबले अधिक महत्व देते हैं।’’

First Published - February 16, 2023 | 5:44 PM IST

संबंधित पोस्ट