facebookmetapixel
Stock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछेMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याजड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहींकनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरू

UGC NET 2024 के नतीजों में देरी: उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी

यूजीसी नेट परीक्षा शुरुआत से ही विवादों में घिरी रही है। यह परीक्षा 18 जून को पेन-पेपर मोड में आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था।

Last Updated- October 08, 2024 | 7:45 PM IST
UGC

यूजीसी नेट जून 2024 के नतीजों में हो रही देरी ने उम्मीदवारों को परेशान कर दिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अभी तक इस परीक्षा के परिणाम जारी नहीं किए हैं, जिससे उम्मीदवार सोशल मीडिया पर अपनी चिंता और नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर कई उम्मीदवारों ने लगातार पोस्ट कर इस देरी पर सवाल उठाए हैं।

विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

यूजीसी नेट परीक्षा शुरुआत से ही विवादों में घिरी रही है। यह परीक्षा 18 जून को पेन-पेपर मोड में आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था। इस बात की पुष्टि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की थी।

इसके बाद पुन: परीक्षा 21 अगस्त से 5 सितंबर 2024 तक आयोजित की गई। परीक्षा की ‘आंसर की’ चरणबद्ध तरीके से जारी की गई और उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराने का अवसर दिया गया। हालांकि, अब परिणामों में देरी हो रही है और उम्मीदवार लगातार सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

X पर एक यूजर रमेश साहू ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अब तक परिणामों के बारे में कोई जानकारी क्यों नहीं है? कृपया हमें कुछ सूचना दें, हम बहुत परेशानी और पीड़ा में हैं। #NTADeclareJune2024Result।”

उम्मीदवारों में नाराजगी बढ़ी

NTA ने अब तक परिणामों में देरी को लेकर कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया है, जिससे उम्मीदवारों के बीच असमंजस और नाराजगी का माहौल बन गया है। X पर कई उम्मीदवारों ने अपनी नाराजगी जाहिर की और परिणाम जल्द जारी करने की मांग की।

एक अन्य यूजर ने लिखा, “यूजीसी नेट की पुन: परीक्षा दिए हुए लगभग 40 दिन हो गए हैं, लेकिन हमें अब तक कोई जानकारी नहीं है कि @mamidala90 कब परिणाम जारी करेंगे। यह छात्रों के साथ अन्याय है… जून की परीक्षा बिना किसी ठोस जांच के रद्द कर दी गई थी।”

वहीं, एक यूजर ने जवाबदेही की मांग करते हुए लिखा, “पहले यूजीसी नेट जून 2024 की बिना आधार के रद्दीकरण और अब पुन: परीक्षा के परिणामों में देरी। @NTA_Exams और @mamidala90 छात्रों को विफल कर रहे हैं! @dpradhanbjp, हमें जवाबदेही चाहिए!”

एक तीसरे यूजर ने लिखा, “यूजीसी/NTA एक गैर-जिम्मेदार संस्था की तरह बर्ताव कर रहे हैं। ट्विटर पर यूजीसी नेट उम्मीदवारों द्वारा परिणाम जारी करने की मांग के बावजूद, उन्होंने अब तक संभावित परिणाम की तारीख का प्रेस नोट जारी करना भी जरूरी नहीं समझा। #RIPNTA #UGCNETRESULTSNOW”

यूजीसी नेट 2024 के परिणाम कैसे देखें?

 

यूजीसी नेट 2024 के परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।

होम पेज पर ‘यूजीसी नेट जून 2024 परिणाम’ लिंक देखें।

अपनी जानकारी जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा कोड दर्ज करें।

परिणाम देखने के लिए ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

First Published - October 8, 2024 | 7:45 PM IST

संबंधित पोस्ट