रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फीफा विश्व कप का फाइनल मैच जियो सिनेमा ऐप पर रिकॉर्ड 3.2 करोड़ दर्शकों ने देखा। फीफा विश्व कप की आधिकारिक प्रसारक कंपनी रिलायंस समर्थित वायकॉम 18 ने सोमवार को दर्शकों की संख्या का ब्योरा देते हुए कहा कि एक महीने तक चलने वाले टूर्नामेंट के दौरान जियो सिनेमा पर 11 करोड़ से अधिक दर्शकों ने फुटबॉल से जुड़े कार्यक्रम और सामग्री देखी।
जियो सिनेमा, वायकॉम 18 नेटवर्क का हिस्सा है और यह टूर्नामेंट की लाइव-स्ट्रीमिंग कर रहा था जिसे देखने के लिए कोई शुल्क नहीं देना था। देश में पहली बार कोई प्रसारक कंपनी ऐसा कर रही थी। फीफा विश्व कप का प्रसारण स्पोर्ट्स18 टीवी चैनल पर भी किया गया। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडिया (बार्क) के पिछले हफ्ते के आंकड़ों से संकेत मिला कि टेलीविजन पर फीफा विश्व कप के पहले 58 मैचों को लगभग 4.7 दर्शकों ने देखा था। इसमें 9 दिसंबर और 11 दिसंबर के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच के दर्शकों की संख्या भी शामिल थी।
सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के कुल टेलीविजन दर्शकों की संख्या बार्क बाद में जारी करेगी लेकिन वायकॉम 18 ने कहा कि भारत फीफा विश्व कप के लिए डिजिटल दर्शकों के सबसे बड़े बाजारों में से एक था। प्रसारणकर्ता कंपनी ने कहा कि अगर टेलीविजन (स्पोर्ट्स18) और डिजिटल (जियो सिनेमा) के दर्शकों को मिला दिया जाए तो फीफा विश्व कप के दौरान 40 अरब मिनट तक टूर्नामेंट की सामग्री देखी गई है। टूर्नामेंट के दौरान जियो सिनेमा आईओएस और ऐंड्रॉयड पर सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला मुफ्त ऐप रहा जिसमें 1.1 अरब से अधिक डाउनलोड किए गए। सोमवार को वायकॉम 18स्पोर्ट्स के सीईओ अनिल जयराज ने कहा कि फीफा विश्व कप के दर्शकों ने डिजिटल की ताकत का प्रदर्शन किया है।