facebookmetapixel
Upcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेUpcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारीMarket Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असर

IFSC Gift City के लिए बनेंगे नए नियम!

IIFC Gift City को विदेशी वित्तीय केंद्रों के मुकाबले में अधिक प्रतिस्पर्धी तथा निवेश के प्लेटफॉर्म के रूप में आकर्षक बनाने पर चल रहा है विचार, एक महीने में लाए जाने जा सकते हैं ये दिशानिर्देश

Last Updated- February 19, 2023 | 10:56 PM IST
IFSC में कर लाभ अब 31 मार्च 2025 तक, GIFT City में इकाइयों के रजिस्ट्रेशन में तेजी आएगी , Tax benefits in IFSC now till 31st March 2025, registration of units in GIFT City will be accelerated

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण ( IFSCA ) जल्द ही IIFC Gift City को लंदन और सिंगापुर जैसे अन्य वित्तीय केंद्रों के मुकाबले में अधिक प्रतिस्पर्धी तथा भारत में निवेश के प्लेटफॉर्म के रूप में अपेक्षाकृत आकर्षक बनाने के उद्देश्य से दिशानिर्देश ला सकता है।

ये दिशानिर्देश एक महीने में लाए जाने की उम्मीद है, जो विदेशी बैंकों की IFSC बैंकिंग इकाइयों द्वारा अधिग्रहण के लिए रकम जुटाने की अनुमति देने और विदेशी डेरिवेटिव योजनाओं को वैध अनुबंधों के रूप में मान्यता देने के लिए होंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल के आम बजट में IFSC से संबंधित कुछ घोषणाएं की थीं।

उन्होंने दोहरे नियमों से बचने और गिफ्ट सिटी में शाखाएं स्थापित करने के इच्छुक बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों के लिए विभन्न मंजूरी की आवश्यकता को समाप्त करने के लिए IFSCA अधिनियम में संशोधन की भी घोषणा की थी।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि गिफ्ट सिटी में कार्यालय स्थापित कर रहे विदेशी बैंकों के लिए बाहर की पूंजी तक पहुंच बनाने की योजना है।

भारतीय बाजार में अधिग्रहण के लिए रकम जुटाने की व्यवस्था काफी शुरुआती अवस्था में है और कई वित्तीय संस्थान इसमें शामिल होना चाहते हैं।

अधिकारी ने कहा कि घरेलू वित्तीय प्रणाली की तुलना में अधिग्रहण के लिए रकम जुटाने और विदेशी डेरिवेटिव योजनाओं को कारोबार करने की अनुमति देने के दिशानिर्देश उदार होंगे, क्योंकि IIFC Gift City एक ‘नियामकीय सैंडबॉक्स’ है।

अ​धिकारी ने कहा कि अगर विदेशी बैंक जोखिम लेने के लिए तैयार हों और पूंजी के मामले में इस क्षेत्र में निश्चित मात्रा में जोखिम रहता है, तो अधिग्रहण के लिए रकम व्यवस्था में अधिक उदार माहौल बनाने की अनुमति देने के लिए आरबीआई को मनाने की चुनौती थी। अ​धिकारी ने कहा कि विदेशी डेरिवेटिव योजना के मामले में यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहां IIFC Gift City अन्य वित्तीय केंद्रों के हाथों बाजार गंवा रही है।

वित्त मंत्री ने गिफ्ट सिटी के लिए नियमों और मंजूरी को सुव्यवस्थित करने के तरीकों की घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि IFSCA को SEZ अधिनियम के तहत शक्तियां प्रदान की जाएंगी और मध्यस्थता, सहायक सेवाओं और SEZ अधिनियम के तहत दोहरे विनियमन से बचने के लिए वैधानिक प्रावधानों के लिए आईएफएससीए अधिनियम में ही संशोधन किया जाएगा। यह एक कानूनी जरूरत है और ये बदलाव वित्त विधेयक 2023 के तहत किए जाएंगे।

First Published - February 19, 2023 | 10:04 PM IST

संबंधित पोस्ट