facebookmetapixel
Tata Steel पर नीदरलैंड्स में $1.4 अरब का मुकदमा दायर, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का आरोपRevised vs Updated ITR: दोनों में क्या है अंतर और किस टैक्सपेयर्स को क्या भरना जरूरी, आसान भाषा में समझेंNational Pension Scheme में हुए कई बदलाव, निवेशकों को जानना जरूरी!कोरोना के बाद वायु प्रदूषण सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकट! डॉक्टरों का दावा: फेफड़ा-दिल को हो रहा बड़ा नुकसान2026 में कैसी रहेगी बाजार की चाल, निवेशक किन सेक्टर्स पर रखें नजर? मोतीलाल ओसवाल ने दिया न्यू ईयर आउटलुकYear Ender: ग्लोबल बैंक के लिए बैंकिंग सेक्टर में फिर बड़ा मर्जर? क्या और घटेगी सरकारी बैंकों की संख्याGold, Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड; चेक करें आज का भावशिप रिसाइक्लिंग पर सरकार की बड़ी तैयारी: हॉन्ग कॉन्ग कंवेंशन के अनुरूप कड़े नियम जल्ददिवाली और क्रिसमस के जश्न के बीच जमकर ड्रिंक कर रहे लोग, प्रीमियम शराब की बिक्री व मांग में बढ़ोतरीStock Market Update: सेंसेक्स 200 अंक फिसला; बजाज फाइनेंस, ईटरनल, सन फार्मा, TCS में बड़ी गिरावट

जीएसटी में उत्पाद शुल्क को लेकर छिड़ी बहस

Last Updated- December 07, 2022 | 8:05 PM IST

अब सामान एवं सेवा कर यानी जीएसटी चर्चा में है और वित्त मंत्रालय की अधिकार प्राप्त समिति के अलावा कुछ शोध संस्थान भी इसका ब्योरा तैयार करने में लगे हुए हैं।


मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने भी अपनी राय जाहिर की है कि केंद्रीय उत्पाद शुल्क को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा जाना चाहिए। 

इसके पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि केंद्रीय उत्पाद शुल्क राजस्व का एक हथियार है, जो आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने या हतोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा इस्तेमाल में लाया जाता है और यदि इसे जीएसटी के तहत समाहित किया जाता है, तो यह राजस्व हथियार प्रभावकारी साबित नहीं होगा।

वैसे इस संबंध में सीबीईसी ने किसी प्रकार की बात मीडिया से नहीं कही है, लेकिन मीडिया की रिपोर्ट को सही मानकर इस संबंध में गहन विचार विमर्श करने की जरुरत है। वैयक्तिक करों को शामिल करने या  हटाने के बारे में राजकोषीय विशेषज्ञों की कुछ टिप्पणियां भी आई हैं।  इसलिए इस बात का विश्लेषण करना ठीक रहेगा कि किस को शामिल किया जाना चाहिए और किसे हटाया जाना चाहिए।

मेरा तो निर्विवाद रुप से यह मानना है कि  केंद्रीय उत्पाद शुल्क जीएसटी का अहम हिस्सा है। और अगर जीएसटी को केंद्रीय उत्पाद शुल्क के बगैर तय किया जाता है, तो वह ठीक उसी प्रकार होगा जैसे  डेनमार्क के राजकुमार के बगैर हैमलेट। वैसे एक महत्त्वपूर्ण प्रश्न यह भी है कि जीएसटी में कौन-कौन से कारक आते हैं?

बुनियादी तौर पर जीएसटी में तीन कारक शामिल होते हैं- केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सेवा कर और वैट (राज्य) और कुछ दूसरे प्रकार के छोटे-छोटे कारक जैसे सड़क कर, मोटर वाहन कर आदि। अगर राष्ट्रीय जीएसटी की बात की जाए, तो इन सारे तत्वों को शामिल करना अनिवार्य है। यह भी सर्वविदित निर्णय है कि संवैधानिक कठिनाइयों की वजह से जीएसटी को प्रायोगिक तौर पर लागू नहीं किया जा सका है।

अगर इस स्थिति में जीएसटी को लाया भी जाता है, तो उसकी प्रकृति दोहरी नजर आएगी और काफी चीजें अस्पष्ट नजर आएगी। केंद्रीय जीएसटी केवल उत्पाद शुल्क और सेवा कर के समन्वय के साथ ही बन सकता है। राज्यों के लिए अगर जीएसटी की बात की जाए, तो उसमें राज्याधारित वैट, सेवा कर और अन्य राज्य आरोपित करों को शामिल किया जाएगा।

वैसे यह एक अलग प्रश्न है कि कुछ राज्यों को सेवा कर लगाने का भी अधिकार दिया गया है। इसमें भी कुछ संवैधानिक परिवर्तनों की जरूरत है, अगर इन करों को राज्यों के द्वारा आरोपित किया जाता है। लेकिन अगर यह कर कभी कभार राज्यों द्वारा वसूले जाते हैं और समुचित मात्रा में राज्यों द्वारा संग्रहित किए जाते हैं, तो इसके लिए संवैधानिक परिवर्तनों की जरूरत नहीं है।

इसके लिए एक संसदीय कानून को लाना होगा और यह केंद्रीय बिक्री कर के मामले में काफी औचित्यपूर्ण भी होगा। केंद्रीय बिक्री कर एक ऐसा कर है, जो लगाया तो केंद्र के द्वारा जाता है, लेकिन इसका संग्रहण राज्यों द्वारा किया जाता है। अब केंद्रीय जीएसटी की बात करते हैं। स्थिति यह है कि कुल केंद्रीय उत्पाद शुल्क का 10 प्रतिशत राजस्व सेवा कर के जरिये आता है।

हो सकता है कि भविष्य के कुछ परिवर्तनों के कारण इसमें कुछ बदलाव आ जाए, लेकिन अगले कुछ लंबे समय तक इसका प्रतिशत 15 से कम रहेगा। इसलिए जीएसटी से बड़े भाई केंद्रीय उत्पाद शुल्क को अलग करने का मतलब है कि जीएसटी एक गरीब जान पहचान वाला भाई (सेवा कर) बनकर रह जाएगा।

कभी कभी इसी वजह से यह भी तर्क दिया जाता है कि केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सेवा कर को जीएसटी के साथ शामिल नहीं किया जाना चाहिए। केंद्रीय उत्पाद शुल्क एक प्रकार का राजस्व हथियार है, यही तर्क सेवा कर के मामले में भी लागू होता है। वैसे यह हर प्रकार के करों के मामले में सही है चाहे वह प्रत्यक्ष कर हो या अप्रत्यक्ष कर।

अगर केंद्रीय उत्पाद शुल्क को राजस्व हथियार के तौर पर माना जाता है, तो इसलिए केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सेवा कर को भी एक साथ करके राजस्व टूल के तौर पर इस्तेमाल किया जाना चाहिए। अगर किसी प्रोत्साहन मामलों में केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कमी की जाती है, तो यही कमी जीएसटी के साथ भी की जानी चाहिए।

दुनिया के बहुत सारे देशों में जीएसटी की समीक्षा  लगातार की जाती है, ताकि राजस्व संतुलन कायम रखा जा सके। मिसाल के तौर पर , जापान (3 से 5 प्रतिशत), जर्मनी, ब्रिटेन आदि देशों में इसकी समीक्षा होती रहती है। केंद्रीय और राज्य स्तर पर जीएसटी की संरचना और इसके घटकों को लेकर किसी प्रकार के भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए।

हालांकि अभी भी जीएसटी केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सेवा कर को शामिल कर बनाया जाता है, इसके लिए यह भी जरूरी है कि जीएसटी से जुड़ा सारा नियंत्रण भी केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क विभाग के हाथों होना चाहिए। अगर ऐसा होता है, तो जीएसटी की वर्तमान स्थिति में बहुत ज्यादा परिवर्तन नहीं होगा।

First Published - September 7, 2008 | 11:19 PM IST

संबंधित पोस्ट