facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Zomato आगे रहने के लिए हमेशा ‘पागलपन’ की तरह काम करना पसंद करती है, स्टार्टअप महाकुंभ में CEO ने बताई स्ट्रेटेजी

जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने कहा कि सिर्फ पैसा कमाने की एकमात्र इच्छा वाला उद्यम सफल नहीं होता है और वह बुरे प्रशासन के जाल में फंस सकता है।

Last Updated- March 18, 2024 | 3:00 PM IST
Zomato CEO Deepinder

जोमैटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दीपिंदर गोयल ने सोमवार को उद्यमियों को सलाह दी कि अपने सपनों की कंपनी बनाने के लिए पैसों की इच्छा नहीं, बल्कि जुनून के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने साथ ही आगाह किया कि सिर्फ पैसा कमाने की एकमात्र इच्छा वाला उद्यम सफल नहीं होता है और वह बुरे प्रशासन के जाल में फंस सकता है।

गोयल ने यहां स्टार्टअप महाकुंभ कार्यक्रम में बताया कि कैसे उनकी कंपनी आगे रहने के लिए हमेशा ‘पागलपन’ की तरह काम करना पसंद करती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी समय आत्मसंतुष्टि नहीं आनी चाहिए।

उन्होंने एक खचाखच भरे हॉल में श्रोताओं से कहा, ‘‘मैं बहुत सारे लोगों को बहुत सारी कंपनियां शुरू करते हुए देखता हूं, और मैं उनसे पूछता हूं कि आपने यह कंपनी क्यों शुरू की? उनका जवाब रहता है, ‘‘मैं बहुत अधिक पैसा कमाना चाहता हूं’ … मुझे नहीं लगता कि इससे बात बनती है, क्योंकि इससे खराब प्रशासन को बढ़ावा मिलता है… यह वह मकसद नहीं है, जिसके लिए आपको एक कंपनी शुरू करनी चाहिए।’’

उन्होंने महत्वाकांक्षी और नए उद्यमियों को सलाह दी कि आपको अपने काम के लिए हद से ज्यादा जुनूनी होना चाहिए, आपको उसके लिए अपना जीवन जोखिम में डालने के लिए तैयार रहना चाहिए। तभी आप अपने सपनों की कंपनी बनाने में सक्षम होंगे।

उन्होंने इन्फो एज के संस्थापक संजीव बिखचंदानी के साथ एक तीखी बातचीत के दौरान कहा, ‘‘मेरी यही सलाह है… इसे जुनून के साथ करें, पैसे के लिए न करें।’’ दूसरी ओर बिखचंदानी ने उद्यमियों को किफायती और व्यावहारिक होने तथा हमेशा बाजार और उपभोक्ताओं से जुड़े रहने की सलाह दी।

गोयल ने इस बात पर जोर दिया कि व्यवसायों के लिए लगातार नवाचार जरूरी है, क्योंकि कोई भी कारोबारी मॉडल नवाचार के बिना एक या दो दशक से अधिक समय तक जीवित नहीं रह सकता है।

उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति अगर आरामदायक जीवन और मस्ती के लिए एक कंपनी शुरू करना चाहता है, तो वह गलत विकल्प चुन रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘सफल होने के लिए आपको तनाव से निपटना सीखना होगा। हारने का एकमात्र तरीका हार मानना है… यदि आप जीवित रह सकते हैं, तो आप जीतेंगे।’’

First Published - March 18, 2024 | 3:00 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट