चीनी फोन निर्माता Xiaomi ने Redmi नोट 12 सीरीज लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने तीन फोन Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Plus लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अभी चीन में फोन लॉन्च किया है। कंपनी ने Redmi Note 12 Pro के 8GB +256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2399 युआन , जबकि ट्रेंड एडिशन की कीमत 2599 युआन रखा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी शुरुआत में भारत में फोन की यही कीमत रख सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से यह नहीं बताया गया है कि फोन भारतीय बाजार में कब तक उपलब्ध होगी।
फोन के फीचर
Redmi Note 12 में कंपनी फोन में 6.67 इंच का फुल HD डिस्पले देगी जो 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगा। फोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 48mp का प्राइमरी कैमरी और 2 mp का डेप्थ सेंसर मिलेगा जबकि सेल्फी के लिए 8mp का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
अगर बात Redmi Note 12 Pro की करे तो इसमें 6.67 इंच का फुल HD OLED डिस्प्ले मिलेगा जो 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगा। फोन में 12gb रैम और 256gb इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इस फोन में भी 5000mAh की बैटरी दी गई है लेकिन यह इसमें 67 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है। Redmi Note 12 Pro में 50mp का मेन कैमरा, 8mp का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक 2mp का माइक्रो सेंसर दिया गया है जबकि सेल्फी के लिए 16mp का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Redmi Note 12 Plus में क्या है अलग
कंपनी Redmi Note 12 Plus में भी 6.67 इंच का फुल HD OLED डिस्प्ले देगी जो 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगा। इसके साथ साथ कंपनी फोन में HDR10+ के साथ डॉल्बी विजन भी दे रही है। फोन 12gb रैम से लैस होगा। इस फोन में भी 5000mAh की ही बैटरी दी गई है लेकिन इसमें 120 वाट का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
अगर बात कैमरे की करें तो कंपनी ने इसमें 200mp का दमदार कैमरा दिया है जो 8 mp का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक 2 mp का मैक्रो कैमरा के साथ आएगा। सेल्फी के लिए कंपनी ने 16mp का कैमरा दिया है।