facebookmetapixel
Q3 Results: Sun Pharma से लेकर GAIL और IDFC first bank तक, आज 72 से ज्यादा कंपनियों के नतीजेBudget Day Stock: मार्केट एक्सपर्ट ने बताया बजट डे के लिए मल्टीबैगर PSU स्टॉक, चेक कर लें टारगेट प्राइसBudget 2026: कब और कहां देखें निर्मला सीतारमण का भाषण, डेट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारीबुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजर

Budget 2026: कब और कहां देखें निर्मला सीतारमण का भाषण, डेट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

Budget 2026 date and time: इस साल के बजट से बड़े ऐलानों की बजाय लगातार सुधार और लंबे समय के लक्ष्यों पर जोर रहने की उम्मीद है।

Last Updated- January 31, 2026 | 9:05 AM IST
Budget 2026

budget 2026 date and time: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल लोकसभा में वित्त वर्ष 2026–27 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। यह पहली बार होगा जब केंद्रीय बजट रविवार के दिन पेश किया जाएगा। बजट भाषण आम लोगों और कारोबारियों समेत वित्तीय बाजारों के लिए बेहद अहम माना जाता है। इसमें सरकार की बड़ी नीतियों, टैक्स में संभावित बदलावों और देश की आर्थिक वृद्धि व महंगाई को लेकर संकेत मिलते हैं।

केंद्रीय बजट 2026 रविवार, 1 फरवरी 2026 को पेश किया जाएगा। बजट भाषण सुबह 11 बजे संसद में शुरू होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यह भाषण लोकसभा में देंगी। उनका भाषण करीब 60 से 90 मिनट तक चल सकता है। बजट भाषण के बाद इससे जुड़े सभी दस्तावेज लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों में पेश किए जाएंगे।

बजट भाषण नई दिल्ली के संसद भवन में होगा। इसे टीवी पर दूरदर्शन और संसद टीवी पर लाइव देखा जा सकेगा। प्रसारण भाषण शुरू होने से कुछ देर पहले ही शुरू हो जाएगा। इसके अलावा, बजट भाषण को ऑनलाइन भी सुबह 11 बजे से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसे संसद टीवी और PIB इंडिया के YouTube चैनल indiabudget.gov.in और अन्य सरकारी वेबसाइटों पर देखा जा सकता है।

बिजनेस स्टैंडर्ड की वेबसाइट पर भी बजट भाषण की लाइव स्ट्रीम उपलब्ध होगी। इसके साथ ही वहां पल-पल के अपडेट, बजट पर रिएकशन और भाषण के बाद पूरी बारीकी से जानकारी भी दी जायेगी।

अगर कोई बजट भाषण लाइव नहीं देख पाता है, तो बाद में इसे संसद टीवी और प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) के YouTube चैनलों पर दोबारा देखा जा सकेगा। बजट से जुड़े सभी आधिकारिक दस्तावेज, जैसे बजट सार, टैक्स प्रस्ताव और खर्च का पूरा ब्योरा, indiabudget.gov.in और PIB की वेबसाइट पर डाल दिए जाएंगे।

बजट से क्या उम्मीदें ?

इस साल के बजट से बड़े ऐलानों की बजाय लगातार सुधार और लंबे समय के लक्ष्यों पर जोर रहने की उम्मीद है। इनकम टैक्स को लेकर खास तौर पर मीडिल क्लास की नजरें रहेंगी। हालांकि पिछले साल राहत मिलने के बाद टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव की संभावना कम मानी जा रही है।

इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च मजबूत बना रह सकता है, जबकि कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए खेती के डिजिटलीकरण और राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 के तहत सहकारी क्षेत्र को आगे बढ़ाने पर फोकस किया जा सकता है।

First Published - January 31, 2026 | 9:05 AM IST

संबंधित पोस्ट