आईआईटी खड़गपुर के विनोद गुप्ता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (वीजीएसओएम) के छात्र भी किसी आईआईटी छात्र से कम नहीं और यह बात उनको मिले नौकरियों के प्रस्तावों ने साबित कर दी है।
इस साल वीजीएसओएम के छात्रों को सबसे अधिक, 18 लाख रुपये प्रतिवर्ष घरेलू वेतन का प्रस्ताव मिला, जबकि औसतन अंतरराष्ट्रीय वेतन का प्रस्ताव 28 लाख रुपये रहा।घरेलू औसत वेतन 11.44 लाख प्रति वर्ष रहा, जबकि माध्यिका (मीडियन)10.32 लाख रुपये प्रति वर्ष रही।, जिससे पूरे बैच में बराबर नियुक्ति प्रदर्शन का संकेत मिलता है।इस 121 छात्रों के बैच ने विभिन्न प्रस्तावों के साथ वीजीएसओएम ने औसत वेतन में लगभग 30 प्रतिशत की वृध्दि देखी है।
छात्रों को वैश्विक स्तर पर प्रभाग मुख्य, प्रबंधन सलाहकार, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, कारोबारी योजना और रणनीति, ब्रांड प्रबंधन, रियल एस्टेट सलाहकारी, इक्विटी अनुसंधान, एससीएम सलाहकार, राजकोष, जोखिम प्रबंधन और उत्पाद कारोबार आदि प्रस्ताव मिले।लगभग 30 प्रतिशत बैच को पूर्व-नियुक्ति के प्रस्ताव भी मिले, इनमें बार्कलेस कैपिटल (सिंगापुर), ऐऐंडजे कंसलटिंग (अमेरिका), सिटीग्रूप, अरनेस्ट ऐंड यंग, प्राइजवाटरहाउस कूपर्स, आईटीसी, आरपीजी और याहू शामिल हैं।
इस साल इस मैनेजमेंट स्कूल को पहली बार बड़े-बड़े नियोक्ताओं के दर्शन हुए, जिसमें लीमान ब्रदर्स, यस बैंक, नॉक्स कैपिटल, एंजल ब्रोकिंग, डिलायट कंसलटिंग, ऐवलॉन कंसल्टिंग, आयशर कंसल्टिंग, हाइंज, बॉम्बे डाइंग, आई2 टेक्नोलॉजीस और रिलायंस एडीएजी शामिल हैं।आयशर कंसल्टिंग, आई2 टेक्नोलॉजीस और ब्रिस्टलेकोन (एससीएम कंसलटिंग) ने छात्रों को कई प्रोफाइल दिए।
वित्त क्षेत्र में भिन्न-भिन्न प्रोफाइल देने वाली कंपनियों में लीमान ब्रदर्स, यस बैंक, सिटी बैंक, एचएसबीसी, ईरेवना, एसटीसीआई, इंफोसिस बीपीओ, नॉक्स कैपिटल, आनंदराठी, आईसीआईसीआई बैंक और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल शामिल हैं।मार्केटिंग प्रोफाइल के प्रस्ताव आईटीसी, वोडाफोन, हाइंज, आरपीजी, बॉम्बे डाइंग और रिलायंस एडीएजी ने दिए।
कुछ छात्रों ने पारंपरिक क्षेत्र को छोड़ कर रियल एस्टेट (जोन्स लांग लासाल मेघराज), रिटेल (स्पेंसर्स)और बुनियादी ढांचा (मेटास इन्फ्रा) को चुना।सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आईबीएम, टेक महिन्द्रा, विप्रो, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीस, एनआईआईटी टेक्नोलॉजीस, मेवरिक सिस्टम्स और ईडीएस आदि ने नौकरियों के प्रस्ताव दिए।
इसी के साथ आईटीसी, वोल्टाज, टाटा मोटर्स और अशोक लेलैंड की ओर से भी वीजीएसओएम के छात्रों को विभिन्न परिचालन प्रोफाइल के प्रस्ताव मिले।