facebookmetapixel
Bihar Election Results 2025 LIVE: सभी 243 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू, शुरुआती रुझानों में NDA को बढ़तStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी डाउन, एशियाई बाजारों में गिरावट; बिहार चुना नतीजों पर रहेंगी नजरेंBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत में

औद्योगिक कॉरिडोर पर दौड़ी यूपी सरकार

Last Updated- December 05, 2022 | 5:17 PM IST

उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास अब अपने पैर पसारने लगा है। इसी का नतीजा है कि लखनऊ-कानपुर व इसके आस-पास के इलाकों के दिन भी अब फिरने वाले हैं।


तीन साल से अटके लखनऊ औद्योगिक विकास प्राधिकरण (एलआईडीए) की ओर से लखनऊ-कानपुर हाइवे के साथ प्रस्तावित औद्योगिक एन्क्लेव को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है और यह धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है। एलआईडीए इस परियोजना के प्रथम चरण के तहत लखनऊ जिले में 200 एकड़ जमीन अधिग्रहण की योजना पर काम कर रही है।


अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक वार्ष्णेय ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि पहले चरण के तहत चार गांवों-नटकोर, बंथारा, सिकंदरपुर और मिरनपुर पिनवट की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इसके बारे में राज्य सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।


वार्ष्णेय ने बताया कि जमीन अधिग्रहण के लिए एलआईडीए को हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (हुडको) 73 करोड़ रुपये का लोन मुहैया कराएगी। यूपी इंडस्ट्रीयल कमिश्नर अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता वाले बोर्ड ने इस परियोजना के प्रारूप और नक्शे को अनुमति दे दी है।


उन्होंने कहा कि हुडको से लोन मिलने के बाद उसे तत्काल लखनऊ कलेक्ट्रेट में जमा करा दिया जाएगा, ताकि जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जा सके। यूपी में नोएडा के बाद एक और औद्योगिक हब विकसित करने के मकसद से इस परियोजना का प्रस्ताव मुलायम सिंह यादव की सरकार के कार्यकाल में लाया गया था।


लखनऊ-कानपुर हाइवे के पास कॉरिडोर बनने से इस इलाके में चल रहे परंपरागत उद्योगों- चिकन वर्क, चमड़ा उद्योग, कपड़ा उद्योग आदि के विकास को भी गति मिलेगी। उधर, इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने भी लखनऊ में अपनी शाखा खोलने की इच्छा जताई है।

First Published - March 29, 2008 | 12:40 AM IST

संबंधित पोस्ट