facebookmetapixel
Share Market: वैश्विक दबाव का बाजार पर असर, सेंसेक्स-निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंदKSH International IPO: GMP, डेट और प्राइस बैंड के साथ निवेश से पहले पूरी जानकारीबेरोजगारी में बड़ी गिरावट: नवंबर 2025 में दर 4.7% पर आई, महिलाओं-गांवों में सबसे ज्यादा सुधारक्या आप EMI चुकाने से चूक गए? जानें इसका आपके क्रेडिट स्कोर पर क्या असर पड़ेगा और इससे कैसे बचेंभारत डेटा सेंटर के लिए दुनिया की पसंदीदा जगह, क्योंकि यहां बिजली की कोई कमी नहीं: गोयलE20 मानकों का पालन न करने वाले वाहनों को हटाने या उनमें सुधार करने की कोई योजना नहीं: गडकरीविदेशी संपत्ति दिखानी है, लेकिन टैक्स फॉर्म में कॉलम नहीं दिख रहा? इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताई वजहCBDT की सख्ती: दान संबंधी दावों की दोबारा जांच के बाद टैक्सपेयर्स को डिपार्टमेंट से SMS-ईमेल से अलर्टक्रेडिट कार्ड से हुआ फ्रॉड? इन टिप्स को फॉलो करें और पैसा वापस पाएं₹300 के पार जाएंगे तार बनाने वाली कंपनी के शेयर, ब्रोकरेज ने कहा – खरीद लो; 5 साल में दिया 1029% रिटर्न

इंडिगो विमान में आग की होगी विस्तृत जांच, कारवाई करेगा DGCA

Last Updated- December 11, 2022 | 12:47 PM IST

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने शनिवार को कहा कि वह दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो के एक विमान के इंजन में आग लगने की घटना की एक विस्तृत जांच के बाद उचित कार्रवाई करेगा। गौरतलब है कि दिल्ली से शुक्रवार रात बेंगलुरू की उड़ान भरने की तैयारी कर रहे इंडिगो के एक विमान के एक इंजन में आग लग गई।

बेंगलुरु जाने वाला ए320 विमान, बाद में पार्किंग बे में लौट आया और उसमें सवार 184 लोगों को सुरक्षित उतार लिया गया। 

DGCA प्रमुख अरुण कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकता घटना की विस्तारपूर्वक जांच करने और इंजन में आग लगने की वजहों का पता लगाने की है। खुशकिस्मती यह रही कि आग को तुरंत बुझा दिया गया और विमान अब खड़ा कर दिया गया है।’’

उन्होंने बताया कि जिस इंजन में आग लगी वहIAE V2500 था। इसे IAE इंटरनेशनल एरो इंजन्स एजी ने बनाया था। 

उन्होंने कहा, ‘‘नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) यह पता लगाने के लिए विस्तारपूर्वक जांच करेगा कि क्या पहले भी इन इंजनों से जुड़ी ऐसी कोई घटना हुई है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।’’ 

DGCA के एक सूत्र ने बताया कि दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भर रही उड़ान 6ई-2131 के दूसरे इंजन की फेल चेतावनी के बाद उड़ान नहीं भरी गयी थी। इसके बाद एक तेज आवाज सुनी गयी। 

शुक्रवार रात करीब 10 बजे हुई इस घटना के तुरंत बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि DGCA के संबंधित अधिकारियों को ‘‘मामले की जांच करने तथा जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने’’ का निर्देश दिया गया है। इंडिगो ने शनिवार सुबह एक बयान जारी करके कहा कि विमान में उड़ान भरने के समय एक तकनीकी खामी आयी जिसके तुरंत बाद पायलट ने विमान को उड़ान भरने से रोक दिया और विमान सुरक्षित तौर पर पार्किंग बे में लौट आया।
उसने बताया कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं तथा एक वैकल्पिक विमान का इंतजाम किया गया जिसने शुक्रवार देर रात 12 बजकर 16 मिनट पर उड़ान भरी। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में हवाई अड्डे पर उड़ान भरने की तैयारी कर रहे विमान के एक इंजन में आग लगते और चिंगारी निकलते देखी गयी। 

First Published - October 29, 2022 | 11:16 AM IST

संबंधित पोस्ट