खरीदारों को इस बार सीजन के आखिर में सेल अवधि में निराशा हाथ लग सकती है। दरअसल इस सेल अवधि के दौरान खरीदारों को कम सामान पर छूट मिलने के साथ ही छूट की दर कम होने और सेल की अवधि भी लंबी नहीं होने के आसार दिख रहे हैं।
महामारी की तीसरी लहर खत्म होने के बाद मार्च से ही खुदरा विक्रेताओं के खाते में अच्छी बिक्री देखी गई है। लेकिन महामारी की वजह से उन्होंने कम स्टॉक रखा जिसकी वजह से उनके पास सेल के दौरान छूट के साथ बिक्री के लिए अधिक सामान नहीं है।
हालांकि ब्रांडों को उम्मीद है कि पिछले दो सालों की तुलना में यह बेहतर सेल सीजन हो सकता है क्योंकि अब दफ्तर खुल चुके हैं और लोग दो सालों के बाद खुलकर बाहर निकल रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें अपने वॉर्डरोब में तब्दीलियां करनी जरूरी लग रही हैं।
पेपे जींस इंडिया के मुख्य
कार्याधिकारी (सीईओ) मनीष कपूर करते हैं, ‘हमने इस बार सेल सीजन की अवधि में दो हफ्ते की कटौती की है और पहले के 7-8 हफ्ते के सेल सीजन के मुकाबले 5-6 हफ्ते का ही सेल सीजन रखना तय किया है।’ उन्होंने कहा कि पहले की सेल के मुकाबले अब इन्वेंट्री 30-35 फीसदी कम होगी। इसके अलावा डेनिम ब्रांड अपनी सेल की शुरुआत 23 जून से करेगा जिस दौरान अधिकतम 50 फीसदी छूट दी जाएगी। कपूर कहते हैं, ‘महामारी से पहले के दौर की तुलना में, हमने बिक्री में 26 फीसदी की तेजी देखी है और हम बिक्री अवधि के दौरान दो अंकों की बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं।’
खुदरा श्रृंखला लाइफस्टाइल भी 23 जून से अपनी बिक्री की शुरुआत करेगी और इसे अच्छी बिक्री की उम्मीद है क्योंकि मार्च के बाद से ही हमने अच्छी बिक्री की है और तकरीबन 10-11 फीसदी बिक्री वृद्धि देखी गई है। हालांकि यह केवल एक महीने की सेल बिक्री करेगी और छूट की दर 50 फीसदी तक ही रहेगी।
लाइफस्टाइल के सीईओ देवराजन अय्यर का कहना है, ‘कई खुदरा कारोबारियों ने महामारी के दौरान कारोबार में कटौती की। लेकिन अब लोग बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में फैशन उत्पादों की मांग बढ़ गई है जिसकी वजह से इन्वेंट्री अभी कम है।’ उन्होंने कहा कि उन्हें सेल अवधि के दौरान अच्छी बिक्री की उम्मीद है और अगर स्टॉक बना रहा तब सेल की अवधि में विस्तार किया जा सकता है।
एल्डो, चार्ल्स ऐंड कीथ और बाथ ऐंड बॉडी वर्क्स जैसे बड़े ब्रांड 3-4 हफ्ते तक सेल का आयोजन करेंगे। वहीं दूसरी तरफ वी-मार्ट रिटेल के संस्थापक और प्रबंध निदेशक ललित अग्रवाल का कहना है कि कंपनी ने सेल अवधि के दिनों की संख्या घटाकर महज 15 दिन कर दी है। खुदरा विक्रेताओं को उम्मीद है कि दुकानों के साथ-साथ ऑनलाइन भी भीड़ दिखेगी।
ई-कॉमर्स फैशन पोर्टल मिंत्रा को भी सीजन सेल के आखिर में तेजी की उम्मीद है। वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले इस ऑनलाइन फैशन रिटेलर मिंत्रा के द्विवार्षिक फ्लैगशिप इवेंट के 16वें संस्करण के दौरान 2.1 करोड़ सामान को 50 लाख खरीदारों ने खरीदा। मिंत्रा का कहना है कि इस इवेंट के आखिर से पहले ही ग्राहकों को करीब 80 लाख सामान दिए गए थे। सौंदर्य प्रसाधन के क्षेत्र में भी पांच गुने की वृद्धि देखी जा रही है और मिंत्रा इस श्रेणी में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है।