उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में भी करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार है, वहीं पहले के चरणों के मुकाबले आपराधिक इतिहास वालों की तादाद भी बढ़ी है। पांचवें चरण के उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा 90 फीसदी करोड़पति उम्मीदवार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से तो दर्ज आपराधिक मामलों में समाजवादी पार्टी (सपा) सबसे आगे है। धनवान उम्मीदवारों के मामले में पांचवें चरण का चुनाव लड़ रहे 685 उम्मीदवारों में से 246 करोड़पति हैं।
उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 61 सीटों पर चुनाव लडऩे वाले 693 में से 685 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण कर रिपोर्ट जारी की है। सबसे अधिक धनवान उम्मीदवारों में भाजपा के 52 में से 47, करीब 90 फीसदी, सपा के 59 में से 49 यानी 83 फीसदी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 61 में से 44 और कांग्रेस के 61 में से 30 यानी 49 फीसदी लोग करोड़पति हैं। सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वाले शीर्ष तीन उम्मीदवारों में से पहले स्थान में भाजपा के अमेठी जिले से तिलोई विधानसभा के उम्मीदवार मयंकेश्वर शरण सिंह हैं जिन्होने अपनी संपत्ति 58 करोड़ रुपये बताई है। दूसरे स्थान पर प्रतापगढ़ जिले के कुंडा सीट से भाजपा की ही सिंधुजा मिश्रा सेनानी हैं जिनकी संपत्ति 52 करोड़ रुपये है। सबसे धनी उम्मीदवारों की सूची में तीसरे स्थान पर भी भाजपा के अमेठी विधानसभा सीट के डॉ संजय सिंह ने अपनी संपत्ति 50 करोड़ रुपये बताई है।
