facebookmetapixel
नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरत

हर साल बढ़ेंगे 120 विमान: सिंधिया

Last Updated- December 11, 2022 | 8:33 PM IST

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि भारतीय विमानन कंपनियां आगे हर साल 110 से 120 विमान बढ़ाना चाहती हैं क्योंकि वे कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के बाद कारोबार दोबारा जमाने की योजना बना रही हैं।
घरेलू विमानन कंपनियों ने वर्ष 2018 में पहली बार अपने विमानों की संख्या में 100 से अधिक इजाफा किया था। उस साल कंपनियों ने कुल 120 विमान बढ़ाए थे, जिनमें से आधा योगदान देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो का रहा था। लेकिन वर्ष 2019 में प्रमुख विमानन कंपनी जेट एयरवेज बंद होने और वर्ष 2020 में कोविड-19 संक्रमण की भीषण लहर के कारण विमानों की संख्या में वृद्धि सुस्त पड़ गई। इस समय भारतीय विमानन कंपनियों के पास कुल 710 विमान हैं, जो 8 साल पहले 400 थे।
इस बेड़े में ज्यादातर विमान एयरबस ए320 या बोइंग 737 जैसे संकरी बॉडी वाले हैं। नागर विमानन मंत्री ने विमानन कंपनियों से कहा कि वे उन चौड़ी बॉडी वाले विमानों को भी अपने बेड़े में शामिल करने पर विचार करें, जिनका लंबी दूरी की उड़ानों में इस्तेमाल किया जाता है। हैदराबाद में आयोजित विंग्स इंडिया कार्यक्रम में आज उन्होंने कहा, ‘हमें दुनिया से जुडऩे की जरूरत है।’
देश में कोविड-19 के मामलों में गिरावट से हवाई यात्रा की मांग लौटी है। विमानन कंपनियों ने इस साल गर्मियों में हर सप्ताह 25,309 उड़ानों की योजना बनाई है। यह आंकड़ा वर्ष 2020 की गर्मियों के मुकाबले करीब 4 फीसदी अधिक हैं। देश में रोजाना हवाई यात्रा करने वाले लोगों की तादाद 3.83 लाख पर पहुंच गई है। इस साल आंकड़ा कोरोना महामारी से पहले के 4.10 लाख के स्तर के पार पहुंचने की संभावना है क्योंकि विमानन कंपनियां अपनी क्षमता में तेजी से इजाफा कर रही हैं। मंत्री ने कहा कि हवाई अड्डों से आने-जाने वाले वाले यात्रियों की कुल सालाना तादाद इस साल 30 करोड़ होने का अनुमान है और यह वर्ष 2024-25 में 41 करोड़ को पार कर जाएगी। सिंधिया ने कहा, ‘हम महामारी के बाद मजबूती से उभरे हैं और चुनौतियों तथा अवसरों का सामना करने को तैयार हैं।’

First Published - March 25, 2022 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट