facebookmetapixel
भारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पियूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचानसोने-चांदी की कीमतों में आई नरमी, चेक करें MCX पर आज का भावMaruti और Mahindra पर दांव, Tata पर सतर्क – Auto sector पर मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट चर्चा मेंट्रंप 2028 में फिर बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति? स्टीव बैनन ने दिया बड़ा बयान

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भाषण देंगे प्रधानमंत्री मोदी, ट्रंप भी उसी दिन करेंगे संबोधित

संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी किए गए अस्थायी वक्ताओं की सूची के अनुसार, भारत के "सरकार प्रमुख" 26 सितंबर को महासभा को संबोधित करेंगे।

Last Updated- August 13, 2025 | 5:20 PM IST
PM Modi
फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी सितंबर में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें उच्चस्तरीय सत्र को संबोधित कर सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी किए गए अस्थायी वक्ताओं की सूची के अनुसार, भारत के “सरकार प्रमुख” 26 सितंबर को महासभा को संबोधित करेंगे।

UNGA का 80वां सत्र 9 सितंबर से शुरू होगा और उच्चस्तरीय आम बहस 23 से 29 सितंबर तक चलेगी। परंपरा के अनुसार, ब्राज़ील सत्र का पहला वक्ता होगा, जिसके बाद अमेरिका का नंबर आएगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को महासभा को संबोधित करेंगे। यह उनके दूसरे कार्यकाल में UNGA में पहला संबोधन होगा। भारत के अलावा, 26 सितंबर को ही इज़राइल, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के राष्ट्राध्यक्ष भी महासभा को संबोधित करेंगे।

Also Read: Aadhaar, PAN या Voter ID से नहीं साबित होगी नागरिकता, जानें क्यों बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला

प्रधानमंत्री मोदी इस साल फरवरी में अमेरिका की यात्रा पर गए थे, जहां उन्होंने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की थी। उस मुलाकात के बाद जारी एक संयुक्त बयान में दोनों नेताओं ने एक बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) के पहले चरण पर बातचीत के लिए सहमति जताई थी, जिसे 2025 की शरद ऋतु तक अंतिम रूप दिए जाने की योजना है। हालांकि व्यापार वार्ताएं अभी जारी हैं, राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में भारत पर कुल 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसमें से 25 प्रतिशत टैरिफ विशेष रूप से रूस से भारत के तेल खरीद पर लागू होगा, जो 27 अगस्त से प्रभावी होगा। इस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “किसी भी बड़ी अर्थव्यवस्था की तरह, भारत अपने राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।”

ट्रंप के इस नए टैरिफ आदेश की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल 25 अगस्त को भारत आकर प्रस्तावित व्यापार समझौते पर छठे दौर की वार्ता करेगा। दोनों देश इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर तक इस समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देने की योजना बना रहे हैं। इस बार का UNGA सत्र उस समय हो रहा है जब दुनिया भर में कई संघर्ष चल रहे हैं – जैसे इज़राइल-हमास युद्ध और यूक्रेन संकट।

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के छह महीनों में कई संघर्षों के समाधान का दावा किया है, जिनमें अर्मेनिया-अज़रबैजान, कंबोडिया-थाईलैंड, इज़राइल-ईरान, रवांडा-कांगो, मिस्र-इथियोपिया और सर्बिया-कोसोवो के बीच शांति समझौते शामिल हैं। उन्होंने मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव को रोकने का श्रेय भी खुद को दिया है। हालांकि, UNGA में नेताओं के संबोधन की सूची फिलहाल अस्थायी है और इसमें बदलाव संभव है। आने वाले हफ्तों में इस सूची को अपडेट किया जाता रहेगा।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published - August 13, 2025 | 4:15 PM IST

संबंधित पोस्ट