PNB share price: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की तरफ से 7,500 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा के बाद पब्लिक सेक्टर के बैंक में आज सुबह के कारोबार में जोरदार तेजी दर्ज की गई।
PNB का शेयर आज NSE पर 96.40 रुपये पर खुला और इंट्राडे कारोबार में 96.55 रुपये के हाई लेवल को छू गया, जो इसका 52 सप्ताह का हाई लेवल है।
हालांकि, इस पब्लिक सेक्टर बैंक के स्टॉक में जल्द ही मुनाफावसूली शुरू हो गई और शेयर 52 सप्ताह के हाई लेवल से वापस आते हुए 94.80 रुपये के इंट्राडे के निचले स्तर पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें: Innova Captab Share: इनोवा कैपटैब ने निवेशकों को किया निराश, मात्र 1.81% के प्रीमियम के साथ 456.10 रुपये पर हुआ लिस्ट
शेयर बाजार एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए क्योंकि आगे चलकर पीएनबी शेयर की कीमत 110 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक जा सकती है।
पीएनबी ने गुरुवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में फंड जुटाने के बारे में सूचित करते हुए कहा, “सेबी के विनियम, 2015 के विनियमन 30 और 51 के तहत, बैंक के बोर्ड ने अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (क्यूआईपी)/फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के जरिये से एक या अधिक किश्तों में 7,500 करोड़ रुपये तक की कुल इक्विटी पूंजी जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।”
यह भी पढ़ें: साल 2023 में शेयर बाजार निवेशकों की हुई चांदी, संपत्ति में आया जबरदस्त उछाल