facebookmetapixel
डिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएं

PM Modi US Visit: ट्रंप-मोदी के बीच फोन पर हुई लंबी बातचीत, जल्द होगी व्हाइट हाउस में मुलाकात

PM Modi US Visit: ट्रंप-मोदी की यह बातचीत 20 जनवरी को ट्रंप के दूसरे टर्म के शपथ ग्रहण के बाद पहली बार हुई।

Last Updated- January 28, 2025 | 2:23 PM IST
Modi Trump
PM Modi and Donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने मंगलवार को कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में अमेरिका का दौरा करेंगे। यह जानकारी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के जरिए सामने आई है।

ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ फोन पर हुई बातचीत के बाद यह बयान दिया। यह बातचीत 20 जनवरी को ट्रंप के दूसरे टर्म के शपथ ग्रहण के बाद पहली बार हुई।

ट्रंप ने सोमवार को फ्लोरिडा से ‘ज्वाइंट बेस एंड्रयूज’ लौटते समय एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों से कहा, ‘‘आज सुबह (सोमवार) मेरी उनसे लंबी बातचीत हुई। वह संभवतः अगले महीने फरवरी में ‘व्हाइट हाउस’ आएंगे। भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं।’’ ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ सोमवार को फोन पर हुई बातचीत के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘(मोदी के साथ फोन पर बातचीत के दौरान) सभी विषयों पर चर्चा हुई।’’

इस बातचीत के दौरान डिप्लोमैटिक सर्कल्स में दोनों लीडर्स की जल्दी मीटिंग को लेकर चर्चा तेज हो गई है। साथ ही, ट्रंप ने बताया कि उन्होंने PM मोदी से इमिग्रेशन के मुद्दे पर बात की और कहा कि इंडिया ‘illegal immigrants’ को वापस लेने के मामले में ‘सही कदम’ लेगा।

यह भी पढ़ें: TikTok के लिए बोली लगाने को तैयार Microsoft, ट्रंप ने छेड़ी बिडिंग वॉर

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने यूएस में इलीगल इमीग्रेंट पर सख्ती करने का वादा किया था। यह वादा उनकी व्हाइट हाउस में वापसी का अहम कारण माना जा रहा है। ट्रंप ने चार साल बाद वापसी की, जब वे डेमोक्रेट जो बाइडन से चुनाव हार गए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली बार सितंबर में अमेरिका का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने चौथी क्वाड लीडर्स समिट में हिस्सा लिया। इसे उस समय के राष्ट्रपति जो बाइडन ने होस्ट किया था। इस समिट में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ और जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी शामिल हुए थे।

इसके साथ ही, पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली के ‘Summit of the Future’ को भी संबोधित किया था।

ट्रंप ने अपने पहले राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान अपनी आखिरी विदेश यात्रा भारत में की थी। ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हमेशा अच्छे मित्रवत संबंध रहे हैं। सितंबर 2019 में ह्यूस्टन और फरवरी 2020 में अहमदाबाद में दोनों नेताओं ने अलग-अलग रैलियों में हजारों लोगों को संबोधित किया था। नवंबर 2024 में ट्रंप की शानदार चुनावी जीत के बाद मोदी उन तीन वैश्विक नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने सबसे पहले ट्रंप को बधाई दी थी।

First Published - January 28, 2025 | 12:50 PM IST

संबंधित पोस्ट