facebookmetapixel
35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रिया

TikTok के लिए बोली लगाने को तैयार Microsoft, ट्रंप ने छेड़ी बिडिंग वॉर

Donald Trump ने कहा, "मुझे बिडिंग वॉर पसंद हैं, क्योंकि इसमें सबसे अच्छी डील करने का मौका मिलता है। अगर बिडिंग वॉर हो रही है, तो यह एक सकारात्मक बात है।"

Last Updated- January 28, 2025 | 10:41 AM IST
Donald Trump
47th President of the United States, Donald Trump

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार को बताया कि माइक्रोसॉफ्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक को खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वह टिकटॉक को लेकर एक बिडिंग वॉर (प्रस्तावों की होड़) देखना चाहेंगे। साथ ही उन्होंने साफ किया कि इस प्रक्रिया में ‘चीन शामिल नहीं होगा’।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने कहा कि टिकटॉक को खरीदने के लिए कई दावेदार रुचि दिखा रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि वह चाहते हैं कि इस जॉइंट वेंचर में अमेरिका की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हो।

ट्रंप ने टिकटॉक पर एक वीडियो में कहा कि “टिकटॉक के लिए बहुत सारी बोलियां आ रही हैं। देखते हैं क्या होता है। बहुत लोग इस पर बोली लगाएंगे, और अगर हम डेटा और नौकरियों को बचा सकें और इसमें चीन को शामिल न करें, तो यह अच्छा होगा। हम चीन को इसमें शामिल नहीं करना चाहते। देखते हैं आगे क्या होता है।”

यह भी पढ़ें: Elon Musk की DOGE टीम दे रही है जॉब्स का शानदार मौका, जानें कौन-कौन से रोल के लिए कर सकते हैं अप्लाई

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “मुझे बिडिंग वॉर पसंद हैं, क्योंकि इसमें सबसे अच्छी डील करने का मौका मिलता है। अगर बिडिंग वॉर हो रही है, तो यह एक सकारात्मक बात है।”

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पहले कहा था कि वह चाहते हैं कि वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म TikTok चीनी ओनरशिप से बाहर आ जाए। उन्होंने इसके लिए Tesla के CEO ईलॉन मस्क या Oracle के चेयरमैन लैरी एलिसन जैसे लोगों के नाम सुझाए थे।

इस बीच, Perplexity AI नाम की कंपनी ने TikTok के US बिजनेस के साथ मर्जर और अमेरिकी गवर्नमेंट के साथ जॉइंट वेंचर का ऑफर दिया है।
इस प्रस्ताव के तहत, ByteDance (TikTok की मूल कंपनी) अपने शेयर TikTok में बरकरार रख सकती है, लेकिन अमेरिकी ऑपरेशन्स से जुड़े सभी फैसले एक अमेरिकी बोर्ड द्वारा लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Trump सरकार को 6 लाख करोड़ रूपये का झटका, भारत में किस-किस को होगी पैसे की किल्लत

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने TikTok पर देश में प्रतिबंध लगाने वाले कानून को मंजूरी दी थी। यह प्रतिबंध ऐप के डेटा प्राइवेसी और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंताओं के चलते लगाया गया है।

हालांकि, ट्रंप ने इस प्रतिबंध को अस्थायी रूप से रोक दिया है। उन्होंने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किया है, जिसमें TikTok को 75 दिनों के अंदर ऐसा सौदा करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे यह ऐप चीनी स्वामित्व से बाहर हो जाए।

First Published - January 28, 2025 | 10:41 AM IST

संबंधित पोस्ट