महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रशासन भीड़ कम करने के नए-नए तरीके निकाल रहा है। बाजार-शॉपिंग मॉल में नाशिक पुलिस ने पांच रुपये का टिकट लगा दिया और एक घंटे से ज्यादा रुकने पर 500 रुपये का जुर्माना भी देना होगा। पूरे राज्य में रात का कफ्र्यू पहले से ही लागू है। नाशिक पुलिस आयुक्त दीपक पांडे ने बताया कि जो व्यक्ति बड़े बाजार, शॉपिंग मॉल या भीड़भाड़ वाली जगह पर जा रहे हैं तो उन्हें सबसे पहले 5 रुपये का प्रवेश टिकट लेना होगा, जो एक घंटे तक ही मान्य रहेगा। अगर कोई इससे ज्यादा समय बाजार में रहेगा तो उस पर 500 रुपये का जुर्मना लगेगा।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कुछ लोगों का मत है कि लॉकडाउन नहीं लगाया जाना चाहिए। परंतु सरकार को सभी बातों का विचार करके कोई फैसला तो लेना ही होगा। हालांकि सरकार के सहयोगी दल लॉकडाउन के खिलाफ हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की राज्य में लॉकडाउन की चेतावनी के खिलाफ सरकार में शामिल राकांपा और कांग्रेस विपक्ष के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। राकांपा का कहना है कि लॉकडाउन विकल्प नहीं हो सकता। कांग्रेस ने लॉकडाउन के बजाय सख्ती बरतने की बात कही है। बीएमसी आयुक्त आई.एस. चहल का कहना है कि मुंबई में तुरंत लॉकडाउन की कोई योजना नहीं है। बल्कि 15 दिन बाद कोरोना की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। उसके बाद लॉकडाउन को लेकर फैसला लिया जाएगा।
महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर का वेग ज्यादा तेज लग रही है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को मंगलवार को कोरोना के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। 22 मार्च की रात को रश्मि ठाकरे के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और उसके बाद से वह घर में क्वारंटीन थीं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और रश्मि ठाकरे ने 11 मार्च को कोरोना टीका की पहली खुराक ली थी।
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश के सबसे ज्यादा एक्टिव मरीजों वाले 10 जिलों में 8 महाराष्ट्र के हैं। इनमें पुणे, मुंबई, नागपुर, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, नांदेड़, अहमदनगर शामिल हैं।