facebookmetapixel
भारत में उत्पाद मानकों की जटिलता: बीआईएस मॉडल में बदलाव की जरूरतGST दरें कम होने से इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स में ग्राहकों की बढ़ी भीड़, बिक्री में तेज उछाल की उम्मीदनवरात्र की शुरुआत के साथ कार शोरूम में बढ़ी रौनक, फेस्टिव सीजन में बिक्री का नया रिकॉर्ड संभवआईटी कंपनियां H-1B वीजा पर कम करेंगी निर्भरता, भारत में काम शिफ्ट करने की तैयारीH-1B वीजा फीस का असर: IT शेयरों में 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों के ₹85,000 करोड़ डूबेबैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स ने इक्विटी में बढ़ाया निवेश, 1 साल में 42% से बढ़कर 55% तक पहुंचा एक्सपोजरऐक्सिस फ्रंट-रनिंग मामला: SAT ने SEBI को और दस्तावेज साझा करने के दिए निर्देशकल्याणी इन्वेस्टमेंट ने IIAS की मतदान सलाह का विरोध किया, कहा- अमित कल्याणी पर विवाद लागू नहींब्रोकरों की तकनीकी गड़बड़ियों से निपटने के नियमों में होगा बदलाव, ‘टेक्नीकल ग्लिच’ का घटेगा दायराH-1B वीजा फीस से टूटा शेयर बाजार: आईटी शेयरों ने सेंसेक्स और निफ्टी को नीचे खींचा

Opening Bell: मुनाफा वसूली से शुरुआती कारोबार में गिरा शेयर बाजार; Sensex 222 अंक फिसला, Nifty भी डाउन

सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के शेयर गिरावट में ट्रेड कर रहे थे।

Last Updated- April 02, 2024 | 3:32 PM IST
Editorial: Some unnatural aspects of the decline in the stock market शेयर बाजार में आई गिरावट के कुछ अस्वाभाविक पहलू

Stock Market Today: अमेरिकी शेयर बाजार के कमजोर रुझानों और विदेशी निवेशकों के पैसा निकालने के बीच मुनाफावसूली के कारण बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी गई।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 222.02 अंक गिरकर 73,792.53 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 47.65 अंक गिरकर 22,414.35 पर आ गया। बाद में, बेंचमार्क सूचकांकों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा और वे 10:10 बजे गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के शेयर गिरावट में ट्रेड कर रहे थे।

दूसरी तरफ, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील (Tata Steel) और टाइटन के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?

एशियाई बाजारों में सियोल निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि टोक्यो, शंघाई और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में थे। वॉल स्ट्रीट सोमवार को गिरावट पर बंद हुआ।

स्टॉक एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने सोमवार को 522.30 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

कल कैसी थी बाजार की चाल ?

सोमवार को लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बीएसई बेंचमार्क 363.20 अंक या 0.49 प्रतिशत उछलकर 74,014.55 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 135.10 अंक या 0.61 प्रतिशत चढ़कर 22,462 पर पहुंच गया था।

First Published - April 2, 2024 | 10:18 AM IST

संबंधित पोस्ट