facebookmetapixel
डिफेंस स्टॉक देगा 25% रिटर्न! मोतीलाल ओसवाल ने शुरू की कवरेज; कहा- बड़े ऑर्डर्स से ग्रोथ को मिलेगी रफ़्ताररिकॉर्ड गिरावट के बाद भी क्यों नहीं लौट रही रुपये में मजबूती?Gujarat Kidney IPO: ₹250 करोड़ का इश्यू खुलने को तैयार, प्राइस बैंड ₹108–114; निवेश से पहले जानें जरुरी डिटेल्सट्रंप ने सीरिया और साउथ सूडान समेत 5 और देशों पर लगाया यात्रा प्रतिबंधICICI Prudential AMC IPO allotment: आज फाइनल होगा शेयरों का अलॉटमेंट, जानें कितने रुपये पर हो सकती है लिस्टिंगPark Medi World IPO ने निवेशकों को किया निराश, शेयर 4% डिस्काउंट पर लिस्ट; GMP अनुमान से चूकाIT शेयर अभी सस्ते, AI की रिकवरी से आ सकता है बड़ा उछाल; मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 4 स्टॉक्सइंडिगो संकट ने हिलाया विमानन क्षेत्र, भारत के विमानन क्षेत्र में बढ़ी प्रतिस्पर्धा की बहसNephrocare Health IPO की बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 7% प्रीमियम के साथ ₹491 पर लिस्ट शेयरGold, Silver price today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सोना के भी भाव बढ़े

हार के मंथन में नहीं ठोस बात

Last Updated- December 11, 2022 | 8:46 PM IST

विपक्षी दल, कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनावों में अपनी हार से सबक लेने के लिए जूझ रही है, वहीं दूसरी तरफ  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने होली (18 मार्च) तक मुख्यमंत्रियों का चयन और मंत्रिमंडल गठन की प्रक्रिया फिलहाल रोक दी है। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी (आप) ने अमृतसर की सड़कों पर एक विशाल जुलूस निकाला और सड़क के किनारे के हर ढाबे से अरविंद केजरीवाल का संबोधन वाला रिकॉर्ड बज रहा था, ‘पंजाब, तुस्सी कमाल कर दीत्ता।’ केजरीवाल ने इस रोडशो के बाद एक जनसभा में कहा, ‘इतने सालों के बाद पंजाब को एक ईमानदार मुख्यमंत्री मिल रहा है। मेरे छोटे भाई भगवंत मान ‘कट्टर ईमानदार’ हैं। ईमानदार सरकार बनेगी। अगर हमारे अपने मंत्री या किसी भी विधायक में से कोई भी कभी भी कुछ गड़बड़ करने की हिम्मत करते हैं तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा बल्कि सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा। लूट के रास्ते बंद किए जाएंगे और सार्वजनिक पूंजी की हर पाई को जनकल्याण में लगाया जाएगा। हमने जो भी ‘गारंटी’ दी है वह पूरी होगी। हम प्रतिबद्ध हैं। मान, लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ। न केवल वह बल्कि राज्य का हर पंजाबी मुख्यमंत्री होगा  हम ‘हसदा वसदा’ पंजाब को ‘रांगला पंजाब’ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
नामित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पहली बात यह की है कि पिछली सरकार के सभी पूर्व सदस्यों, पूर्व विधायकों और अन्य लोगों की सुरक्षा वापस लेकर पंजाब सशस्त्र पुलिस (पीएपी) और राज्य के पुलिसकर्मियों को तुरंत अपनी मूल इकाइयों को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। मान ने कहा, ‘पुलिस तो पुलिस व्यवस्था के लिए होती है। हम उन्हें उनका उचित कर्तव्य निभाने का मौका देंगे।’ उम्मीद की जा रही है कि वह 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और साथ ही लोकसभा में अपनी सीट से इस्तीफा भी दे देंगे।
दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में गंभीर माहौल बना रहा जहां पार्टी ने हार के कारणों पर चर्चा करने के लिए दो घंटे की बैठक की। पूर्व रक्षा मंत्री और शीर्ष नेता ए के एंटनी ने सूचना दी की कि वह बैठक में भाग नहीं ले पाएंगे क्योंकि वह कोविड संक्रमित हैं। पार्टी के असंतुष्ट समूह जी-23 ने चुनावों में हार के लिए पार्टी नेतृत्व को जवाबदेही लेने के लिए मजबूर करने के लिए अपनी कमर कसी थी लेकिन बैठक से पहले पार्टी मुख्यालय के पास पार्टी नेता राहुल गांधी के वफादार लोगों ने लामबंद होकर राहुल गांधी के पक्ष में नारे लगाए और अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने के लिए कहा।
अलका लांबा सहित दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के नेतृत्व वाले एक समूह ने राहुल गांधी को पार्टी का नेतृत्व करने के लिए समर्थन दिया और राहुल तथा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पक्ष में नारे भी लगाए। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर बैठक राहुल गांधी के संदर्भ से शुरू हुई क्योंकि उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस को अपने लिए सबसे बड़ा खतरा माना। वहीं कांग्रेस की झारखंड इकाई ने राहुल गांधी के पक्ष में प्रस्ताव पारित किया। दूसरी तरफ  युवा कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने भी एक बयान जारी कर राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने के लिए कहा है। जी-23 के नाम से मशहूर कांग्रेस के असंतुष्ट समूह ने सुझाव देने की कोशिश की कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक एक बेहतर कांग्रेस अध्यक्ष बन सकते हैं। हालांकि, यह बात कभी बाहर नहीं आ पाई। इस बीच, भाजपा ने चार राज्यों में सरकार के गठन की प्रक्रिया पर काम करने के लिए बैठकें कीं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद के लिए विधायक और पूर्व मंत्री धन सिंह रावत के साथ-साथ सतपाल महाराज के नाम को लेकर अटकलें लग रही हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए मंत्रिपरिषद के सदस्यों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री के साथ रविवार को एक बैठक की।

First Published - March 13, 2022 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट