facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

Instagram की तरह अब WhatsApp स्टेटस में भी म्यूजिक लगा पाएंगे यूजर, Meta शुरू करने जा रहा है यह नया फीचर

हालांकि, यह फीचर चुनिंदा व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एंड्रॉइड और iOS दोनों पर बीटा वर्जन में पहले से उपलब्ध है।

Last Updated- January 21, 2025 | 1:53 PM IST
WhatsApp New Rules
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pixels

मेटा (Meta) अपने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर एक नई सुविधा देने की टेस्टिंग कर रहा है, जिसमें यूजर्स अपने स्टेटस में म्यूजिक जोड़ सकते हैं। यह फीचर इंस्टाग्राम स्टोरीज (Instagram Stories) की तरह होगा। हालांकि, फिलहाल यह फीचर चुनिंदा व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एंड्रॉइड और iOS दोनों पर बीटा वर्जन में उपलब्ध है। WABetaInfo की रिपोर्ट में यह पता चला है।

व्हाट्सऐप स्टेटस में म्यूजिक

रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप ने अपने लेटेस्ट बीटा वर्जन में स्टेटस एडिटर इंटरफेस में नया म्यूजिक ऑप्शन जोड़ा है। इस ऑप्शन से यूजर्स एक म्यूजिक लाइब्रेरी एक्सेस कर सकते हैं, जो मेटा इंस्टाग्राम पर पहले से उपलब्ध कराता है। इस लाइब्रेरी के जरिए यूजर्स किसी गाने, आर्टिस्ट या ट्रेंडिंग ट्रैक्स को सर्च कर सकते हैं और उन्हें अपने स्टेटस अपडेट में एड कर सकते हैं।

जब यूजर कोई गाना सिलेक्ट करता है, तो उसे उस गाने के उस हिस्से को चुनने का विकल्प मिलता है, जिसे वह स्टेटस में शामिल करना चाहता है। फोटो-बेस्ड स्टेटस में म्यूजिक क्लिप्स अधिकतम 15 सेकंड तक की हो सकती हैं। जबकि वीडियो स्टेटस में म्यूजिक की टाइमिंग वीडियो की टाइमिंग के बराबर हो सकती है।

जब यूजर अपना स्टेटस शेयर करता है, तो उस स्टेटस को देखने वाले व्यूअर्स स्टेटस के नीचे दिए गए गाने के लेबल पर टैप कर सकते हैं। ऐसा करने पर एक पॉप-अप ओवरले खुलेगा, जिसमें गाने का नाम, आर्टिस्ट का नाम और एल्बम आर्ट दिखाई देगा। इसके अलावा, व्यूअर्स इस ओवरले में दिए गए तीन डॉट्स वाले मेन्यू पर टैप करके उस आर्टिस्ट की इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी देख सकते हैं, जिसका गाना स्टेटस में इस्तेमाल किया गया है।

बीटा टेस्टिंग में उपलब्ध

यह फीचर फिलहाल सिर्फ चुनिंदा बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है, जिनके पास गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट वर्जन या iOS पर टेस्टफ्लाइट (TestFlight) ऐप है। व्हाट्सऐप इस फीचर को दोनों प्लेटफॉर्म्स पर स्टेबल अपडेट के साथ जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करेगा।

First Published - January 21, 2025 | 1:47 PM IST

संबंधित पोस्ट