facebookmetapixel
Tenneco Clean Air IPO Listing: 27% प्रीमियम के साथ बाजार में एंट्री; निवेशकों को हर शेयर पर ₹108 का फायदाGold Silver Rate Today: सोने की चमक बढ़ी! 1,22,700 रुपये तक पहुंचा भाव, चांदी की कीमतों में भी उछालAxis Bank बना ब्रोकरेज की नंबर-1 पसंद! बाकी दो नाम भी जान लेंIndia-US LPG Deal: भारत की खाड़ी देशों पर घटेगी निर्भरता, घर-घर पहुंचेगी किफायती गैसNifty में गिरावट के बीच मार्केट में डर बढ़ा! लेकिन ये दो स्टॉक चमक रहे हैं, ₹360 तक के टारगेट्स$48 से जाएगा $62 तक? सिल्वर में निवेश का ‘गोल्डन टाइम’ शुरू!Stock Market Update: Sensex-Nifty में उछाल, Tenneco Clean Air 27% प्रीमियम पर लिस्टDelhi Weather Today: पहाड़ों से दिल्ली तक बर्फ की ठंडी हवा, हल्की कोहरे के साथ सर्दी बढ़ी; IMD ने जारी किया अलर्टStocks To Watch Today: TCS को विदेशी मेगा डील, Infosys का ₹18,000 करोड़ बायबैक; आज इन स्टॉक्स पर रहेगी ट्रेडर्स की नजरडायबिटीज के लिए ‘पेसमेकर’ पर काम कर रही बायोरैड मेडिसिस

Instagram की तरह अब WhatsApp स्टेटस में भी म्यूजिक लगा पाएंगे यूजर, Meta शुरू करने जा रहा है यह नया फीचर

हालांकि, यह फीचर चुनिंदा व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एंड्रॉइड और iOS दोनों पर बीटा वर्जन में पहले से उपलब्ध है।

Last Updated- January 21, 2025 | 1:53 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pixels

मेटा (Meta) अपने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर एक नई सुविधा देने की टेस्टिंग कर रहा है, जिसमें यूजर्स अपने स्टेटस में म्यूजिक जोड़ सकते हैं। यह फीचर इंस्टाग्राम स्टोरीज (Instagram Stories) की तरह होगा। हालांकि, फिलहाल यह फीचर चुनिंदा व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एंड्रॉइड और iOS दोनों पर बीटा वर्जन में उपलब्ध है। WABetaInfo की रिपोर्ट में यह पता चला है।

व्हाट्सऐप स्टेटस में म्यूजिक

रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप ने अपने लेटेस्ट बीटा वर्जन में स्टेटस एडिटर इंटरफेस में नया म्यूजिक ऑप्शन जोड़ा है। इस ऑप्शन से यूजर्स एक म्यूजिक लाइब्रेरी एक्सेस कर सकते हैं, जो मेटा इंस्टाग्राम पर पहले से उपलब्ध कराता है। इस लाइब्रेरी के जरिए यूजर्स किसी गाने, आर्टिस्ट या ट्रेंडिंग ट्रैक्स को सर्च कर सकते हैं और उन्हें अपने स्टेटस अपडेट में एड कर सकते हैं।

जब यूजर कोई गाना सिलेक्ट करता है, तो उसे उस गाने के उस हिस्से को चुनने का विकल्प मिलता है, जिसे वह स्टेटस में शामिल करना चाहता है। फोटो-बेस्ड स्टेटस में म्यूजिक क्लिप्स अधिकतम 15 सेकंड तक की हो सकती हैं। जबकि वीडियो स्टेटस में म्यूजिक की टाइमिंग वीडियो की टाइमिंग के बराबर हो सकती है।

जब यूजर अपना स्टेटस शेयर करता है, तो उस स्टेटस को देखने वाले व्यूअर्स स्टेटस के नीचे दिए गए गाने के लेबल पर टैप कर सकते हैं। ऐसा करने पर एक पॉप-अप ओवरले खुलेगा, जिसमें गाने का नाम, आर्टिस्ट का नाम और एल्बम आर्ट दिखाई देगा। इसके अलावा, व्यूअर्स इस ओवरले में दिए गए तीन डॉट्स वाले मेन्यू पर टैप करके उस आर्टिस्ट की इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी देख सकते हैं, जिसका गाना स्टेटस में इस्तेमाल किया गया है।

बीटा टेस्टिंग में उपलब्ध

यह फीचर फिलहाल सिर्फ चुनिंदा बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है, जिनके पास गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट वर्जन या iOS पर टेस्टफ्लाइट (TestFlight) ऐप है। व्हाट्सऐप इस फीचर को दोनों प्लेटफॉर्म्स पर स्टेबल अपडेट के साथ जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करेगा।

First Published - January 21, 2025 | 1:47 PM IST

संबंधित पोस्ट