facebookmetapixel
राजकोषीय रणनीति में बड़ा बदलाव: बजट 2027 में कर्ज-GDP अनुपात घटाकर 55% तक लाने का लक्ष्य तयशेयर बाजार में निफ्टी के उच्च स्तर और पोर्टफोलियो रिटर्न में अंतर ने निवेशकों को चौंकायाEditorial: भारतीय रेलवे का एक वित्त वर्ष में दूसरी बार यात्री किराया बढ़ाकर राजस्व में सुधार का प्रयासइस्लाम, सैन्य शक्ति और लोकतंत्र पर पुनर्विचार: वर्ष के इस आखिरी स्तंभ में गलती की स्वीकारोक्तिकमजोर फंड की पहचान कर निवेश पोर्टफोलियो को सुदृढ़ बनाएं, फिर रहें या निकलें!क्या 2026 में भी सोने-चांदी की कीमतें आसमान छूएंगी? एक्सपर्ट्स ने की बड़ी भविष्यवाणीहर एक शेयर पर मिलेंगे 23 शेयर, स्टॉक की कीमत ₹10 से भी कम; NBFC कंपनी ने मचाया धमाल2025 में चांदी की रिकॉर्ड बढ़त के बाद कियोसाकी का दावा: 2026 में 200 डॉलर तक पहुंचने की संभावना!छिपे फॉरेक्स चार्ज से परेशान? विशेषज्ञ से समझें RBI के नए नियमों के बारे मेंGST सुधार और FDI का असर: बीमा क्षेत्र में फिर आएगी रफ्तार, FY27 में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद

आईपीएल : हैदराबाद टीम का नाम बदला

Last Updated- December 05, 2022 | 4:47 PM IST

दक्षिण भारत के अंग्रेजी दैनिक पत्र डेक्कन क्रॉनिकल जिसके पास भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के  डीएलएफ इंडियन प्रीमियर लीग में हैदराबाद टीम का स्वामित्व है,ने आज टीम के नाम की घोषणा की।


 डेक्कन क्रॉनिकल की टीम का नाम डेक्कन चार्जर होगा। इसके साथ ही डेक्कन क्रॉनिकल ने टीम के लोगो,झंडे और गीत की घोषणा भी कर दी है। चार्जिंग बुल या भड़का हुआ सांड टीम का लोगो होगा।


डेक्कन चार्जर के मुय कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष जे कृष्णन ने कहा कि टीम का लोगो क्षमता,शक्ति और उत्साह को दिखाता है। टीम का झंडे में लाल और सुनहरा रंग होगा। जिसमें लाल रंग प्रभाव और आक्रामकता का सूचक है जबकि सुनहरा रंग जीत का सूचक है।


टीम प्रबंधन ने आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट को टीम का उप-कप्तान घोषित कर दिया है। डेक्कन क्रॉनिकल के चेयरमैन वेंकटराम रेड्डी ने कहा कि डेक्कन क्रॉनिकल समूह ने सदैव खेल को बढ़ावा दिया है जिसमें क्रिकेट भी शामिल है। इस दिशा में हमने डेक्कन क्रॉनिकल का निर्माण किया है। हमें विश्वास है कि डेक्कन क्रॉनिकल टीम का प्रर्दशन हैदराबाद,आंध्रप्रदेश और उड़ीसा में नयी क्रिकेट पीढ़ी को प्रोत्साहित करेगा और इससे उनकी प्रतिभा को नयी ऊंचाइयां मिलेंगी।


वीवीएस लक्ष्मण को डेक्कन चार्जर का कप्तान बनाया गया है। टीम में आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के अलावा जोयसा को भी शामिल किया गया है। टीम को भारतीय टीम के फील्डिंग कोच रॉबिन सिंह कोचिंग देंगे और उनको कंवलजीत सिंह एवं क्रिकेट मैनेजर शिशिर हंटनगड्डी और विजय मोहन राज का सहयोग मिलेगा।


इसके अतिरिक्त डेक्कन क्रॉनिकल ने अपनी इंटर एक्टिव बेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट डेक्कन चार्जरस डॉट कॉम की भी घोषणा कर दी है। इस बेबसाइट में चर्चा,खिलाड़ियों के कॉलम,मैचों की सूची,फोटो-वीडियो गैलरी और ब्लॉग की सुविधाएं होंगी जिससे दुनिया भर में फैले टीम के प्रशंसक टीम का उत्साहवर्धन कर सकें और टीम को अपना सहयोग प्रदान कर सकें।

First Published - March 20, 2008 | 12:27 AM IST

संबंधित पोस्ट