यूएस चैंबर आफ कॉमर्स से जुड़े एक शीर्ष लॉबी समूह का मानना है कि भारत का प्रस्तावित ई-कॉमर्स नियम चिंता का विषय है और इससे कंपनियों के काम करने की स्थिति सख्त हो जाएगी।
भारत ने ई-कॉमर्स से जुड़ा मसौदा पेश किया है, जिसमें एमेजॉन और वालमार्ट की फ्लिपकार्ट जैसी खुदरा ऑनलाइन कंपनियों की फ्लैश सेल सीमित करने और शिकायतों के समाधान के लिए व्यवस्था विकसित करने जैसे प्रावधान हैं।
वाशिंगटन मुख्यालय वाले यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) ने एक आंतरिक ई-मेल में नियमों को चिंता का विषय बताया है। एमेजॉन और वालमार्ट इसके सदस्य हैं। यूएसआईबीसी ने एक ई-मेल में सदस्यों से कहा है कि भारत की मसौदा योजना में कुछ चिंताजनक नीतियां हैं, जिसमें सेल का आयोजन सीमित किया जाना और शिकायतों के निपटान संबंधी प्रावधान शामिल हैं।